एक नहीं 2 नहीं 27 बार अलग प्रकार की बिकिनी पहन कर शूटिंग पूरी की कैसे और कब

हिंदी फिल्म में एक वह युग था की कोई भी हीरोइन बिकिनी पहनने को मना कर देती थी और अब हीरोइन खुद बिकनी पहन के अपने पोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है और वह फोटो कुछ ही पल में वायरल जो जाती है जहा तक फिल्मो के अंदर की बात है आज कल की हीरोइन बहुत हे सहज और सरल तरीके से सीन के मुताबिक बड़ी आसानी से पहन लेती है । परन्तु सनी लियॉन की बात ही कुछ और है उन्होंने अपनी पहली ही  फिल्म में न केवल बिकिनी में शॉट्स दिए साथ ही बोल्डनेस की एक नयी  मिसाल  भी बना दी । 

मस्तीजादे में 27 रंग-बिरंगी बिकिनी पहनकर जलवा दिखाएंगी सनी लियोन

हा यह जरूर है की उनकी फिल्मे औसत या उसके नीचे चली पर उन्होंने अपने फैंस बहुत बना लिया जो उनकी हर अदा पर दीवाने है । सनी  ने अपनी एक फिल्म मस्तीजादे में एक नहीं दो नहीं बल्कि 27 बार अलग अलग बिकिनी का प्रयोग किया दरअसल ये फिल्म एडल्ट कॉमेडी थी और उनका रोल भी डबल था ।

फिल्म के निर्देशक चाहते थे की उनकी ये फिल्म खूब चले इसके चलते उनके स्टाइलिस्ट ने बताया कि उन्हें अपनी फिटनेस को नए लेवल पर ले जाना होगा क्योंकि फिल्म की उनकी वार्डरोब में सिर्फ 2 ड्रेसेज, शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप का एक जोड़ा और 27 बिकिनी होंगी।

सनी लियोन ने फिर इन सबके लिए अलग तरह से वर्कआउट कर तैयारी की।फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झावेरी के मुताबिक सनी लियोन की मेहनत रंग लाई और फिल्म में उन्होंने जो भी बिकिनी पहनी है, उसमें वे गजब की लगी हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *