जब एक ग़लत अफवाह को लेकर धर्म विवाद में फेस गए थे टीकू तलसानिया , जाने क्या था पूरा मामला

बॉलीवुड कॉमेडियन टीकू तलसानिया : 

टीकू तलसानिया बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन में से एक हैं। 7 जून, 1954 को जन्में टीकू उन समर्पित कलाकारों में से एक हैं, जिनका अभिनय के प्रति प्यार उन्हें 3 दशकों के करियर के बाद भी हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है।

इन सुपरहिट फिल्मो में किया है काम 

‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’, ‘ये चंदा कानून है’, ‘एक से बढ़कर एक’, ‘जमाना बदल गया है’ आदि उनके कुछ लोकप्रिय टीवी शो हैं। उनकी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग, मनमोहक भावों ने 1984 से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रखी है। हालांकि उनके एक फैसले ने उनके सभी फैंस को हिलाकर रख दिया था। खबरें आईं थीं कि टीकू ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है।

क्या सच में टीकू तलसानिया ने अपना धर्म बदल लिया 

दरअसल, इसी साल कॉमेडियन टीकू तलसानिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। जिनमें अभिनेता मुस्लिम टोपी और लंबी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों के सामने आते ही अटकलों का दौर शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर हर कोई दावा करने लगा कि टीकू तलसानिया ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है।

हालांकि जब इन अफवाहों की जांच-पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि टीकू के इस्लाम कुबूल करने की बात महज एक अफवाह है। और उन्होंने यह मुस्लिम वेशभूषा अपने आगामी वेब शो के लिए अपनाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *