महेश मांजरेकर और नाना पाटेकर फिर साथ नज़र आयेंगे , जल्द फिल्म को लेकर करेंगे घोषणा

मशहूर निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर : 

मुंबई पुलिस से क्लीनचिट मिलने के बाद नाना पाटेकर जल्द ही फिर से कैमरे के सामने होंगे। मशहूर निर्माता निर्देशक महेश मांजरेकर ने नाना को लेकर नई फिल्म बनाने का फैसला किया है। एक इंटरव्यू में महेश ने बताया कि फिल्म की पटकथा पर काम शुरू हो चुका है। हिंदी और मराठी सिनेमा के प्रतिष्ठित कलाकार रहे नाना पाटेकर पर मीटू अभियान के दौरान एक अभिनेत्री ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाया था। नाना पाटेकर के तमाम दोस्तों ने तब उन्हें मानहानि का मुकदमा करने की सलाह दी थी। नाना के वकीलों का भी यही कहना रहा है कि कार्यस्थल पर यौन शोषण रोकने के कानूनों के तहत ये मानहानि का उपयुक्त मामला है।

शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा 

मुंबई पुलिस से मिली क्लीन चिट पर भी हालांकि अभिनेत्री ने असंतोष जाहिर किया है लेकिन नाना के करीबियों के मुताबिक कार्यस्थल पर यौन शोषण रोकने के कानून के अनुसार उनके खिलाफ दूसरा कोई मामला नहीं बनता है। इस पूरे मामले के दौरान नाना को अपने पुराने दोस्त निर्देशक महेश मांजरेकर का खुलकर समर्थन मिला है। महेश अब भी नाना पाटेकर को अपना जिगरी मानते हैं और उनके साथ ही अपनी अगली फिल्म बनाने की जुगत में हैं।

महेश ने अपने दोस्त का खुलकर दिया साथ 

एक इंटरव्यू के दौरान महेश ने बताया कि वह नाना पाटेकर के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। वह इसकी पटकथा पर काम शुरू कर चुके हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। महेश मांजरेकर और नाना पाटेकर इससे पहले एक सुपरहिट मराठी फिल्म ‘नट सम्राट’ में साथ काम कर चुके हैं। नाना के बारे में महेश कहते हैं, ‘नाना एक अड़ियल आदमी हैं, और मैं भी उनके जैसा ही एक अड़ियल आदमी हूं। लोगों ने मुझसे कहा था कि आप दोनों की जमेगी नहीं। लेकिन मेरी बीवी मेधा ने नाना के साथ ही फिल्म बनाने पर जोर दिया ‘ नाना पाटेकर को परदे पर आखिरी बार फिल्म ‘काला’ में रजनीकांत के साथ देखा गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *