जब दूसरे बच्चे के लिए ट्विंकल खन्ना ने रखी थी अक्षय कुमार के सामने अजीबो गरीबो शर्त?, जाने पूरा किस्सा
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार :
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल में से एक माने जाते है ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमा। इनकी शादी को 21 साल हो चुके है। इस कपल के दो प्यारे बच्चे हैं आरव और नितारा। मगर क्या आपको पता है नितारा यानी अपने दूसरे बच्चे के लिए ट्विंकल ने अक्षय कुमार के सामने कुछ अजीब सी ही शर्त राखी थी ।
दूसरे बच्चे के लिए ट्विंकल खन्ना ने रखी थी ये शर्त
2016 में जब ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार एक शो का हिस्सा बने थे, तो दोनों के बीच की केमिस्ट्री देख सब इनके जैसे ही कपल गोल्स बनाने लगे थे। क्योकि अक्षय और ट्विंकल ने एक हैप्पी फ़ैमिली के नए आयाम को लोगों के सामने पेश किया हैं। ख़ैर इस शो में इन्होंने एक मज़ेदार शर्त के बारे में बात की थी, जो इनकी बेटी नितारा से जुड़ी थी।
अक्षय कुमार अपनी पत्नी की बात कभी नहीं टालते
ट्विंकल खन्ना ने बताया कि उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के लिए अक्षय कुमार के सामने एक कंडीशन रखी थी। शर्त कुछ ऐसी थी की ,’ अक्षय को दूसरा बच्चा चाहिए तो उन्हें सेंसिबल फ़िल्में करनी पड़ेंगी,। चूंकि, अक्षय अपनी पत्नी की बातों को मानते हैं। वो कभी भी ट्विंकल की बातों को काटते नहीं हैं। ये बात वो हाल ही में कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में बता चुके हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि उन्होंने ये वाली शर्त भी मानी ही होगी !
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
ट्विंकल ने यहां ये भी बताया कि उनकी लव स्टोरी एक ब्रेकअप के बाद तुरंत हो गई थी। दरअसल, वो अक्षय कुमार से फ़िल्मफ़ेयर के एक शूट के दौरान मिली थीं। अक्षय पहली बार उनसे मिलते ही ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे। दूसरी तरफ ट्विंकल खन्ना एक लंबे रिलेशनशिप से बाहर निकली थीं, ऐसे में वो जल्दी किसी रिलेशनशिप में पड़ने के मूड में नहीं थीं। एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2001 में शादी भी कर ली। शादी से पहले अक्षय और ट्विंकल ने दो फ़िल्मों ”जुल्मी और इंटरनेशनल खिलाड़ी” में एक साथ काम किया था।