फिल्म ‘जब तक है जान’ से पहले शाहरूख़ ख़ान नहीं गए कभी कश्मीर , वजह जानकर आप दंग रहे जायेंगे
किंग ख़ान शाहरूख़ ख़ान :
शाहरूख़ ख़ान ने अपनी ज़िंदगी का एक ऐसा राज़ खोला है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दुनियाभर में घूमने वाले किंग ख़ान ने बताया है कि वो कभी कश्मीर क्यों नहीं गए। शाहरूख़ को मुंबई में हुए अवॉर्ड फंक्शन में चौथी बार नेशनल यश चोपड़ा मैमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर उन्होंने लीजेंडरी फ़िल्ममेकर यश चोपड़ा से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। तो आज हम आपको बताएँगे शाहरुख़ से जुड़ा ये किस्सा।
‘जब तक है जान’ फिल्म से पहले शाहरुख़ नहीं गए कभी कश्मीर
किंग ख़ान ने बताया कि उन्हें रोमांटिक रोल्स करने के लिए प्रोत्साहित करने का क्रेडिट यश जी को ही जाता है। इसी दौरान शाहरूख़ ने बताया की ‘जब तक है जान’ की शूटिंग से पहले वो क्यों कभी कश्मीर नहीं गए। शाहरूख़ ने कहा- ‘मेरी मां कश्मीरी हैं। मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि कश्मीर वो जगह है जहां तुम मेरे बग़ैर नहीं जाओगे। इसलिए मैं वहां कभी नहीं गया। कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुझे आमंत्रित भी किया, लेकिन मैंने उन्हे भी इंकार कर दिया ‘
यश चोपड़ा के कहने पर गए थे कश्मीर
शाहरूख़ यश चोपड़ा का पितातुल्य मानते थे। इसीलिए उनके कहने पर उन्होंने कश्मीर का दौरा किया। किंग ख़ान कहते हैं– ”मैं कश्मीर नहीं गया, जब तक कि यश जी ने ‘जब तक है जान’ नहीं बनाई। इसलिए मेरे लिए ये दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत जगह देखने जैसा था और मैं अपने पिता और परिवार के साथ वहां गया ‘
बता दें कि ‘जब तक है जान’ यश चोपड़ा की आख़िरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म है। शाहरूख़ के साथ कटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा ने फ़िल्म में फ़ीमेल लीड रोल्स निभाए थे।