किसी शायर की गजल – बनी धर्मेंद्र की ड्रीम गर्ल और लाखों फैंस की धड़कन

पिछले पचपन वर्षों में, हेमा मालिनी  एक महान मनोरंजनकर्ता बनी हुई है, जिसने उन्होने अपने अभिनय और नृत्य से दर्शकों को पीढ़ियों से मंत्रमुग्ध कर रखा है और आज भी उनकी खूबसूरती और जलवा बरकररार है ।

फिल्म उद्योग की “ड्रीम गर्ल” के रूप में उनकी यात्रा को  लगभग आधी सदी  हो चुकी है ।उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत  सपनों का सौदागर में राज कपूर के साथ  की थी। फिल्म के निर्माता बी अनंतास्वामी ने इसके पोस्टर डिजाइन किए और पोस्टर में हेमा के चेहरे के नीचे “राज कपूर की ड्रीम गर्ल” शब्द जोड़ा। अक्टूबर 1968 में फिल्म के रिलीज होने के बाद, उन्हें मीडिया द्वारा भी “ड्रीम गर्ल” कहा जाने लगा।

1970 धर्मेंद्र के साथ उनकी पहली फिल्म थी तुम हसीन मैं जवान (1970) बाद मैं आयी “ड्रीम गर्ल” फिल्म का शीर्षक गीत ड्रीम गर्ल जो गाया था किशोर दा ने जो सुपर हिट हुआ, इससे बॉलीवुड की एकमात्र ड्रीम गर्ल के रूप में उनकी छवि मजबूत हुई। धर्मेंद्र और हेमा जी की जोड़ी ने लगभग  रिकॉर्ड 28 फिल्मे साथ की जिसमे – सीता और गीता , चाचा भतीजा , बारूद , आस पास , राजा जानी , दिल्लगी , सम्राट , प्रतिज्ञा , शोले , चरस , रज़िया सुलतान , जुगनू , आज़ाद , राज तिलक , बगावत  जैसी फिल्मे शामिल है ।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी  के बीच अफेयर जब परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था, लेकिन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर  ने तलाक देने से मना कर दिया। धर्मेंद्र के पास जब कोई और रास्ता हेमा से शादी का नहीं मिला तो उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर हेमा से 1980  में शादी की ,उसके बाद तमिल रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई थीं  थी।  उनको दो बेटिआ हुई – ईशा और अहाना ।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *