दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला को मिलने वाले थे गोविंदा , फिर शुरू हुआ सिलसिला प्यार का
90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर आई महज 16 साल की बाली उमर में बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिव्या भले ही अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन दर्शक उन्हें आज भी भुला नहीं पाए हैं। कम समय में ही कई हिट फिल्में दिव्या ने बॉलीवुड को दी।
बता दे की फिल्मों के साथ-साथ दिव्या अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहीं। बहुत जल्दी दिव्या ने साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप ब्याह रचा लिया था। दिव्या और साजिद को मिलवाने वाले गोविंदा थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की डेविड धवन के निर्देशन में गोविंदा और दिव्या भारती फिल्म‘शोला और शबनम’की शूटिंग कर रहे थे। बला की खूबसूरत दिव्या से हर कोई प्रभावित हो जाता था। गोविंदा के अच्छे दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला एक दिन शूटिंग सेट पर पहुंचें तो गोविंदा ने दिव्या से साजिद को मिलवाया। पहली ही नजर में साजिद को दिव्या बेहद पसंद आ गई थीं। साजिद अब रोज ही गोविंदा से मिलने के बहाने सेट पर पहुंचने लगे और धीरे-धीरे साजिद-दिव्या एक दूसरे को पसंद करने लगे।

साजिद-दिव्या का इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था कि ‘साल 1992 में 15 जनवरी का दिन था जब दिव्या ने उनसे कहा था कि चलो शादी कर लेते हैं’। दरअसल, दिव्या का नाम उनके एक दूसरे को-स्टार के साथ जोड़ा जा रहा था इससे एक्ट्रेस बेहद परेशान थीं। इन अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए साजिद के साथ घर बसा लेना चाहती थीं।

फिर साजिद और दिव्या ने 10 मई 1992 को शादी कर ली। साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह करवाया था। दिव्या को निकाह से पहले इस्लाम धर्म कबूल करना पड़ा और उनका नाम सना रखा गया। साजिद ने बताया था कि शादी करने के बाद हमने बात छिपा कर रखी क्योंकि दिव्या के करियर की शुरुआत थी। उनका करियर दांव पर लगा था। दिव्या हमेशा ही दुनिया को शादी के बारे में बताना चाहती थीं लेकिन मैं ऐसा करने से मना करता था।

शादी के महज 11 महीने बाद ही तुलसी अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी से गिर कर दिव्या की मौत हो गई. इसे मर्डर भी कहा गया, दिव्या उस वक्त मात्र 19 साल की थीं।

बता दे की शादी के महज 11 महीने बाद ही तुलसी अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी से गिर कर दिव्या की मौत हो गई। इसे मर्डर भी कहा गया, दिव्या उस वक्त मात्र 19 साल की थीं।