90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जिसने मात्र 19 साल की उम्र में रचा ली प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से शादी , फिर अचानक मौत ने सबको कर दिया हैरान

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती का 25 फरवरी 1974 में मुंबई के नॉन फिल्मी परिवार में जन्म हुवा था । दिव्या की ने अपनी अदाओं और क्यूटनेस का ऐसा जादू चलाया था कि महज 3 साल में उनकी पॉपुलेरिटी देशभर में बढ़ गई थी।

Bollywood Actres Divya Bharti mysteriously got dead after marrying this director in 11 months 18 साल की उम्र में धर्म बदलकर दिव्या भारती ने की थी शादी, 11 महीने बाद ही हो गई थी रहस्यमयी मौत!
https://www.abplive.com/

बता दे की दिव्या भारती ने बॉलीवुड में साल 1992 में ‘विश्वात्मा’ फिल्म से डेब्यू किया था। इससे पहले दिव्या एक तेलगू फिल्म ‘बोबली राजा’ भी कर चुकी थीं।

divya
https://www.newsnationtv.com/

महज 19 साल की उम्र में 20 से ज्यादा फिल्में करने वाली दिव्या भारती की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सन्न रह गया था. कम उम्र में शौहरत का खास मुकाम पाने वाली दिव्या भारती की अदाओं के लाखों लोग दीवाने थे।

divya1
https://www.newsnationtv.com/

बता  दे की  दिव्या की मौत के बाद अफवाहों का सिलसिला कई सालों तक चला । दिव्या ने मौत से करीब 11 महीने पहले ही साजिद नाडियावाला से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी। शादी के 11 महीने बाद ही मौत होने पर साजिद पर भी सवालों की सुई और कई तरह की झूठी खबरें फैलती रहीं। हालांकि दिव्या के मां और पिता ने इससे साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने भी लंबे समय तक मामले की जांच की और साल 1998 में केस बंद कर दिया।

divya
https://www.newsnationtv.com/
बता दे की दिव्या बचपन से ही पढ़ने लिखने में कमजोर थीं लेकिन ग्लैमर को लेकर उनका काफी झुकाव था। महज 16 साल की उम्र से ही कैमरे के सामने अदाओं का जलवा बिखेरने वाली दिव्या भारती ने महज 19 साल की उम्र में ही लवमैरिज कर ली थी। दिव्या की साजिद नाडियावाला के साथ प्रेमकहानी गोविंदा की फिल्म शोला और शबनम के सेट से हुई थी।
दिव्या भारती
https://www.amarujala.com/
इसके बाद दोनों काफी समय तक डेट करते रहे। और फिर एक दिन दिव्या भारती ने अपने बॉयफ्रेंड साजिद नाडियावाला से 10 मई 1992 में गुपचुप तरीके से शादी की । दिव्या भारती का 5 अप्रैल 1993 को निधन हो गया था। दिव्या के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *