90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जिसने मात्र 19 साल की उम्र में रचा ली प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से शादी , फिर अचानक मौत ने सबको कर दिया हैरान
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती का 25 फरवरी 1974 में मुंबई के नॉन फिल्मी परिवार में जन्म हुवा था । दिव्या की ने अपनी अदाओं और क्यूटनेस का ऐसा जादू चलाया था कि महज 3 साल में उनकी पॉपुलेरिटी देशभर में बढ़ गई थी।

बता दे की दिव्या भारती ने बॉलीवुड में साल 1992 में ‘विश्वात्मा’ फिल्म से डेब्यू किया था। इससे पहले दिव्या एक तेलगू फिल्म ‘बोबली राजा’ भी कर चुकी थीं।

महज 19 साल की उम्र में 20 से ज्यादा फिल्में करने वाली दिव्या भारती की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड सन्न रह गया था. कम उम्र में शौहरत का खास मुकाम पाने वाली दिव्या भारती की अदाओं के लाखों लोग दीवाने थे।

बता दे की दिव्या की मौत के बाद अफवाहों का सिलसिला कई सालों तक चला । दिव्या ने मौत से करीब 11 महीने पहले ही साजिद नाडियावाला से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी। शादी के 11 महीने बाद ही मौत होने पर साजिद पर भी सवालों की सुई और कई तरह की झूठी खबरें फैलती रहीं। हालांकि दिव्या के मां और पिता ने इससे साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने भी लंबे समय तक मामले की जांच की और साल 1998 में केस बंद कर दिया।

