दिशा पाटनी जिनका पहला प्यार हमेशा से है जिम ,डांस और समुन्दर , दिशा ने शेयर किये अपने फिटनेस सीक्रेट
दिशा पाटनी को आखिरी बार प्रभु देवा की फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान के अपोजिट देखा गया था। दिशा इससे पहले फिल्म ‘भारत’ (Bh में सलमान खान के साथ नजर आ चुकी हैं. दिशा ने हिंदी फिल्म जगत में काम एम् ऐस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी से किया उसके बाद वे बागी, भारत और मलंग ।
उनके गाने – कौन तुझे प्यार , मुंडिएण , हुई में मलंग , स्लो मोशन में , सीटी मार खूब चले ।
टाइगर के साथ उनका बेफिक्रे म्यूजिक विडिओ भी बहुत पसंद किया गया थे । वह डांस और फिटनेस के लिए भी बहुत मशहूर है उनके कई विडिओ और तस्वीरे सीधे उनके जिम से आते है ।
एक्ट्रेस दिशा पटानी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बोल्ड अंदाज और फिटनेस के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं. दिशा पाटनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.दिशा की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद करते हैं.
अगली बार दिशा स्क्रीन्स पर ‘ एक विलेन 2’ में अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। दिशा के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं। पानी, पूल और समुन्दर से उन्हें विशेष लगाव है । उनके इंस्टा और फेसबुक पेज पर उनकी बोल्ड तस्वीरो की भरमार है ।
दिशा और टाइगर के लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही हैं। जबकि इस जोड़े ने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है।