जहा फिल्म ‘पद्मावती’ को बनने में लगे थे 2 साल , वही एक ऐसी फिल्म जिसको बनने में लगे थे 8 साल

इस फिल्म के कारण चर्चा में रही यह अभिनेत्री:

दीपिका पादुकोण फिल्म पद्मावती के कारण चर्चा में रही हैं। जहाँ भी जाती हैं उस फिल्म की बात होना शुरू हो जाती थी।बता दें कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म पद्मावती में एक घाघरा पहना है, जिसका वजन 11 किलो का है। वो शूट के दौरान 20 किलो के गहने और चार किलो का दुपट्टा भी पहनती थी। बात जब हेमा मालिनी के सामने हुई तो उन्हें अपने रजिया सुल्तान दिनों की याद आ गई।

हेमा मालिनी की इस फिल्म को बनने में लगे थे 8 साल 

हाल ही में हेमा मालिनी के जीवन पर लिखी गई एक बुक लॉन्च हुई तो वहां पद्मावती यानि दीपिका भी थीं। इस दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि दीपिका की फिल्म पद्मावती तो दो साल में पूरी हो गई लेकिन उनकी फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ बनने में 8 साल लगे थे क्योंकि उन दिनों फिल्मों को बनाने के लिए आज की तरह का बजट नहीं होता था। हेमा मालिनी कहती हैं ‘मैंने भी ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘रजिया सुल्तान’ एक फिल्म है। यह फिल्म 7 से 8 सालों में बनकर तैयार हुई’।

उसी समय फिल्म मेरा में भी कर रही थी काम 

उसी समय मैं फिल्म ‘मीरा’ में भी काम कर रही थी। वो भी एक ऐतिहासिक फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म के निर्माता के पास तो कोई बजट ही नहीं था और वो इतनी बड़ी ऐतिहासिक फिल्म बना रहे थे। मुझे आज भी याद है उस फिल्म के लिए सिर्फ एक घाघरा बनाया गया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान घाघरे का कलर बदल दिया जाता था ताकि हर बार ऐसा लगता था कि नया घाघरा पहना है। हेमा मालिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 साल पूरे किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *