डिम्पल कपाड़िया की मुख्य भूमिका की वेब सीरीज ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ का ट्रेलर आया सामने , देखे Photos Inside

डिम्पल कपाड़िया मनोरंजन की दुनिया का खास नाम हैं। अपने कॅरियर के शुरुआती दौर में इन्होंने अपनी अदाओं और खूबसूरती से सबका मन मोहा था। इसके बाद जब इन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी दूसरी पारी शुरू की तो लीक से हटकर किरदार निभाना शुरू किया।

Because Of This Reason Dimple Kapadia Left The Film Industry After Marriage This Is How She Started Her Second Successful Innings | इस वजह से शादी के बाद छोड़ दी थी Dimple

आपको बता दे की हाल ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आईं डिम्पल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही उनकी नई सीरीज ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ का ट्रेलर जारी हुआ है और यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सीरीज में डिम्पल का अलग अवतार सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।

Saas Bahu Aur Flamingo Trailer Out: Dimple Kapadia Forays Into OTT Space With This 'Saas-Bahu' Drama, Show To Release On This Date

सास, बहू और फ्लेमिंगो’ वीमन सेंट्रिक सीरीज है। इसमें डिम्पल कपाड़िया, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह अहम किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में सबसे ज्यादा कुछ आकर्षित कर रहा है तो वह है डिम्पल का लुक और अंदाज. ट्रेलर में राजस्थानी भाषा में डिम्पल डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं।

Saas Bahu Aur Flamingo Trailer: Dimple Kapadia Adds 'Bloody' Twist To Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

बता दे की सीरीज में वे ‘रानी बा’ के किरदार में हैं. ‘रानी बा’ फ्लेमिंगो (ड्रग्स) का कारोबार करती हैं और इसमें बेटी और बहू उनका साथ देती हैं। ​सीरीज में डिम्पल एक दमदार महिला के किरदार में नजर आ रही हैं।

Dimple Kapadia | Latest Bollywood News | Top News of Bollywood - Bollywood Hungama

होमी अदजानिया निर्देशित इस सीरीज में दीपक डोबरियाल, अंगीरा धर, जिमित त्रिवेदी और ईश तलवार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।1 मिनट 35 सैकंड के ट्रेलर में सीरीज के सभी किरदार धांसू लग रहे हैं और सभी का अंदाज दर्शकों को लुभा रहा है।

महिलाओं को अपनी ताकत दिखाने का यही सही समय है: डिंपल कपाड़िया - News Nation

बता दे की यह सीरीजि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 मई को रिलीज होगी। इस क्राइम ड्रामा में डिम्पल कपाड़िया के कैरेक्टर के डिफरेंट शेड्स देखने को मिलेंगे। राजस्थान के बैकग्राउंड पर बनी इस वेबसीरीज की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *