क्या आप जानते है : अगर एक बार दिलीप कुमार ने मांग की होती माफी , तो मधुबाला संग हो जाती शादी
दिलीप कुमार और मधुबाला के 9 साल के अफेयर का एक कोर्ट केस के चलते अंत हो गया था। दरअसल, मधुबाला ने फिल्म ‘नया दौर’ साइन की थी। वे फिल्म की 15 दिनों तक शूटिंग भी कर चुकी थीं, लेकिन जब बीआर चोपड़ा ने शूटिंग लोकेशन बदलकर भोपाल की, तो एक्ट्रेस के पिता नाराज हो गए। नतीजतन, मधुबाला ने फिल्म पूरी करने से मना कर दिया और बीआर चोपड़ा ने उन पर केस कर दिया।
आपको बता दे की मधुबाला अपने पिता के निर्णय के साथ खड़ी रहीं, लेकिन दिलीप कुमार ने उनके खिलाफ गवाही दे दी, जिससे उनके रिश्तों में कड़वाहट आ गई। मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि दिलीप कुमार से बहन शादी कर लेतीं, अगर एक्टर पिता से एक बार सॉरी कह देते।
मधुबाला ने कई बार दिलीप कुमार को समझाना चाहा कि वे उनके रिश्ते के खातिर माफी मांग ले, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। बहन मधुर ने कहा था, ‘अगर कोर्ट केस नहीं होता, तो मधुबाला और दिलीप कुमार का निकाह हो जाता।

