क्या आप जानते है : अगर एक बार दिलीप कुमार ने मांग की होती माफी , तो मधुबाला संग हो जाती शादी

दिलीप कुमार और मधुबाला के 9 साल के अफेयर का एक कोर्ट केस के चलते अंत हो गया था। दरअसल, मधुबाला ने फिल्म ‘नया दौर’ साइन की थी। वे फिल्म की 15 दिनों तक शूटिंग भी कर चुकी थीं, लेकिन जब बीआर चोपड़ा ने शूटिंग लोकेशन बदलकर भोपाल की, तो एक्ट्रेस के पिता नाराज हो गए। नतीजतन, मधुबाला ने फिल्म पूरी करने से मना कर दिया और बीआर चोपड़ा ने उन पर केस कर दिया।

Page-2 - 1 बार माफी मांग लेते दिलीप कुमार, तो मधुबाला से हो गई होती शादी, कोर्ट केस ने बिगाड़ दिया था रिश्ता - Madhubala would have married Dilip Kumar if he

आपको बता दे की मधुबाला अपने पिता के निर्णय के साथ खड़ी रहीं, लेकिन दिलीप कुमार ने उनके खिलाफ गवाही दे दी, जिससे उनके रिश्तों में कड़वाहट आ गई। मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि दिलीप कुमार से बहन शादी कर लेतीं, अगर एक्टर पिता से एक बार सॉरी कह देते।

Madhubala Dilip Kumar Incomplete Love Story | Facts & Success Story | दिलीप कुमार नहीं, शादीशुदा कमाल अमरोही से शादी कराने को राजी थे पिता - Dainik Bhaskar

मधुबाला ने कई बार दिलीप कुमार को समझाना चाहा कि वे उनके रिश्ते के खातिर माफी मांग ले, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। बहन मधुर ने कहा था, ‘अगर कोर्ट केस नहीं होता, तो मधुबाला और दिलीप कुमार का निकाह हो जाता।

इसलिए मधुबाला से दूर हो गए थे दिलीप कुमार? - Tragic Love Story Of Madhubala & Dilip Kumar - Amar Ujala Hindi News Live

मधुर ने आगे दिलीप कुमार की तारीफ करते हुए कहा था, ‘दिलीप एक शानदार इंसान थे, लेकिन वे एक सॉरी कहने को तैयार नहीं हुए, जिससे कई दिलों को ठेस पहुंची थी। मधुबाला रोतीं और दिलीप साहब से कहतीं- देखो हमारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी और दिलीप साहब उनसे पूछते- तुम इतनी जिद्द क्यों कर रही हो?
दिलीप कुमार से लेकर जुल्फेकार अली भुट्टो सभी मधुबाला के दीवाने थे, पढ़िए पूरी खबर - The Dastak 24 (द दस्तक 24)
दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी ‘दिलीप कुमार: द सब्सटांस एंड द शैडो’ में बताया है कि दोनों फिल्म ‘तराना’ के सेट पर एक-दूजे की तरफ खिंचे चले आए थे। इसके बाद, उन्होंने कल्ट क्लासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ साइन की।
जब कोर्ट में सबके सामने दिलीप कुमार ने कहा- 'हां मैं मधुबाला से प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा' | Jansatta
वे मधुबाला के चार्म से अभिभूत थे और बहुत खुश थे कि उन्हें फिल्म में प्रेमी-प्रेमिका का रोल निभाने का मौका मिला है। बाद में, मधुबाला ने सिंगर किशोर कुमार से शादी कर ली, जबकि दिलीप कुमार ने सायरा बानो का साथ पकड़ लिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *