आपके चहिते धर्मेंद्र का एक दौर ऐसा भी था , जब खाने को नहीं थी रोटी तो भूख के मारे खा गए ये चीज़

बॉलीबुड के ही-मैन’ के नाम से लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कई सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। 87 वर्ष के हो चुके धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं।

बता दे की धर्मेंद्र की छवि फ़िल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित हुई, लेकिन उन्होंने ढेर सारी सुपरहिट रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया और खूब नाम कमाया,लेकिन यहां तक पहुंचना बिलकुल भी आसान नहीं था। एक दौर वो भी था, जब हीरो बनने आए धर्मेंद्र के पास खाना खाने तक के पैसे तक नहीं थे।

जब धर्मेन्द्र के पास जेब में फूटी कौड़ी भी नही थी, भूख के मारे उठा लिया था यह बड़ा कदम | When Dharmendra did not even have a penny in his pocket,
https://samacharnama.com/

जानकारी के लिए बता दे की एक्टर धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। मगर एक समय ऐसा भी रहा था, जब अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल होने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी को भी बयां किया और बताया कैसे उन्होंने अपने उन कठिन दिनों को काटा भी है।

जब Dharmendra के पास नहीं थे खाने तक के पैसे
https://samacharnama.com/

बता दे की  एक्टर धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह मुंबई आना चाहते थे, लेकिन परिवार के माली हालत ठीक नहीं थे। किसी तरह घर से वे मुंबई पहुंचा और फिर जिंदगी का संघर्ष हुआ।

https://www.abplive.com/

मैं सिर्फ एक एक्टर बनना चाहता था, क्योंकि टीवी पर Hero को देखता था तो अच्छा लगता था। एक वाक्या उन्होंने शेयर भी किया, जब उनके पास खाने तक के उनके पास पैसे नहीं थे और पेट भरने के लिए उन्होंने पूरा ईसबगोल ही खा लिया था।

 

https://www.abplive.com/

 

 

मीडिया बातचीत में उन्होंने बताया कि जब मुंबई आया तो काम के लिए रोज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के ऑफिस के चक्कर भी लगाने पड़ता था। एक दिन काम के सिलसिले बाहर निकले लेकिन जेब में उनके एक पैसा नहीं था।

Dharmendra had no money for food during his struggling days जब भूख से बेहाल Dharmendra की बिगड़ गई थी तबियत, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!
https://www.abplive.com/

भूख तो बहुत लगी थी। किसी तरह रूम में वापस आया तो पास में दोस्त का ईसबगोल का एक पैकेट रखा हुआ था। भूख इतनी लगी थी कि रुका ही नहीं गया, फिर बिना देखे ईसबगोल का पूरा पैकेट खा लिया, जिसके बाद मेरी हालत बहुत गड़बड़ा गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *