बॉक्स ऑफिस 590 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म , जब सचिन ने किया दोस्त के लिए प्रमोशन तो बन गयी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

‘धूम 2’ और ‘धूम 3’ में 2 चेहरे एक से थे यानी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जो ‘जय दीक्षित’ और ‘अली’ की हकदार में नजर आए, लेकिन फिल्म में दिखाए गए चोर हर बार बदलते गए। फिल्म ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन चोर थे और तीसरी सीरीज में आमिर खान चोर की भूमिका में नजर आए थे। अपनी दोनों पिछली फिल्मों से भी ज्यादा सक्सेसफुल ‘धूम 3’ साबित हुई थी।

क्या ये धूम सीरिज की मौत है? ये रहीं पांच वजहें - Dhoom 3 Is Poor Film With Compression Dhoom And Dhoom 2 - Amar Ujala Hindi News Live

आपको बता दे की सड़क पर तेजी से कोई बाइक निकलती है, तो आज भी हमारे जहन में गाना आता है ‘धूम मचाले’।  इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ‘धूम’ फ्रेंचाइजी लोगों के बीच में कितनी पॉपुलर है। साल 2004 से इस सीरीज की शुरुआत हुई।

पहली फिल्म बेहद ही नॉर्मल फिल्म की तरह तैयार हुई और आगे ये प्लान भी नहीं था कि इसका कोई सीक्वल तैयार होगा, लेकिन दर्शकों के प्यार नहीं ‘धूम 2’ और उसके बाद ‘धूम 3’ बनाने के लिए मेकर्स को मजबूर कर दिया और ‘धूम 3’ ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Dhoom 2 Movie - Video Songs, Movie Trailer, Cast & Crew Details | YRF

बता दे की साल 2013 में ये सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बनी, जहां इसने अपने रिलीज होने के लगभग 10 दिनों के अंदर ही 400 करोड़ के आंकड़े को टच कर लिया था। ये साल 2013 तक 500 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी थी। इस फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ और ‘3 इडियट्स’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।

Dhoom 3 Full Movie (2004) Free Download HD 720p (HD Ready)

धूम’ और ‘धूम 2’ में चोर के चोरी करने का कारण फिल्म में दर्शकों को नहीं पता चला था, लेकिन ‘धूम 3’ में आमिर खान ने चोरी क्यों की। इस बात की जानकारी दर्शकों को मिल गई थी। फिल्म में आमिर खान का इमोशनली फैमिली बैकग्राउंड देखने को भी दर्शको को मिला।

8 Years of Dhoom 3: Aamir Khan reveals why he avoids social media : Bollywood News - Bollywood Hungama

 

बता दे की ‘धूम 3’ में कास्टिंग को लेकर काफी लंबे समय तक विचार किया गया। जहां समय पर फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के होने की खबरें सामने आई, लेकिन बाद में फिल्म में आमिर को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया और इस फिल्म के लिए उन्होंने कई कंडीशन भी रखीं। आमिर ने फिल्म के कई हिस्सों में अपने मुताबिक चेंज किया।

Dhoom:3 on Twitter: "Go Malang with Sahir! http://t.co/Lr8s8lceUi RT if you love Aamir Khan's body art. http://t.co/FWrQjMeKen" / Twitter

 

फिल्म की शूटिंग में हॉलीवुड के कई तकनीकी जानकारों की मदद ली गई। खासकर बाइक रेसिंग और दीवारों पर दौड़ने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा किया गया। धूम-3 जिस बाइक पर आमिर हैरतंगेज स्टंट करते हुए दिखते हैं, वह बाइक बीएमडब्ल्यू की सुपरबाइक है, जिसको देखने के बाद भारत में भी राइडर्स के बीच इस बाइक का क्रेज और तेज हो गया था।

बता दे की धूम 3′ की शूटिंग के दौरान फिल्म के लीड किरदार निभाने वाले आमिर खान को गहरी चोट लगते-लगते बची। दरअसल, एक सीन के दौरान वह जिस तार को पकड़ कर वह बिल्डिंग में चढ़ रहे थे। वह तार अचानक टूट गया।

Dhoom 3 Records In The Box Office- बॉक्स ऑफिस पर धूम 3 का 'धूम-धमाका'

फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘धूम मचा ले’ को भव्य तरीके से फिल्माने के लिए फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने 5 करोड़ रुपए खर्च किए थे। एक गाने के लिए आदित्य ने जितने पैसे खर्च किए थे, उतने में तो एक छोटे बजट की फिल्म तैयार हो जाती है।

बता दे की धूम 3 फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। दरअसल, फिल्म के एक गाने ‘मलंग’ पर एक खास समुदाय को आपत्ति थी। हालांकि, ये मामला इतना बड़ा नहीं था कि इसके लिए फिल्म की रिलीज टालनी पड़े।

धूम 3 में दिखी थी BMW की ये खास बाइक, क्या आप जानते है इसके वो फीचर्स? - Know about Amir khan Dhoom 3 bike which is BMW K1300R

आमिर खान ने ये फैसला किया था कि वो अपनी आने वाली फिल्म ‘धूम 3’ का टाइटल गाने ‘धूम मचा ले’ को सचिन तेंदुलकर को समर्पित करेंगे। ‘धूम 3’ के टाइटल सॉन्ग को सचिन के आखिरी टेस्ट मैच के पहले रिलीज किया गया था। तब लोगों ने कहा था कि ये उनके प्रमोशन का स्टाइल है, लेकिन सच्चाई ये है कि सचिन तेंदुलकर और आमिर काफी अच्छे दोस्त हैं। फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के दौरान भी सचिन, आमिर के सेट पर पहुंचे थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *