जब धर्मेंद्र को नहीं मिला अवार्ड तो छलका उनका दर्द – जाने आखिर क्यों

यूं तो धर्मेंद्र के बारे में हम सभी लोग जानते हैं कि वह हिंदी फिल्म जगत के एक बहुत बड़े अभिनेता हैं कुछ वर्षों से उनकी इमेज को लेकर यह कहा जाता है कि वह एक जबरदस्त एक्शन मारधाड़ वाला अभिनेता है और उनको फिल्म जगत में ही मैन की उपाधि से भी नवाजा  पर असल में धर्मेंद्र के बारे में देखा जाए तो वह एक बहुत बड़े फिल्म अभिनेता हैं जिन्होंने शुरुआत से ही कई प्रकार के संजीदा रोल किए हैं जिसके अंदर गंभीर हास्य रोमांटिक व अन्य सभी प्रकार की फिल्में आती हैं लेकिन फिल्म जगत में उनके इस कार्य को सही समय पर अवार्ड के माध्यम से नहीं रिकॉग्नाइज किया जिसका मलाल उन्होंने कई इंटरव्यूज एवं स्टेज पर दिया ।

कई बार उनको अवॉर्ड फंक्शन में बुलाया जाता था और वह नए सूट टाई पहनकर कार्यक्रम में जाया करते थे परंतु खाली हाथ ही लौटना पड़ता था इनकी फिल्मों को देखकर यह अवश्य कहा जा सकता है कि उनके अंदर टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ है अब यह निर्माता एवं निर्देशक के ऊपर निर्भर करता है कि आप उनसे किस प्रकार का काम करवाना चाहते हैं ।

धर्मेंद्र 1960 में एक फिल्म करी जिसका नाम था सत्य काम उसके बाद अनुपमा फूल और पत्थर चुपके चुपके और ना जाने ऐसी कितनी फिल्में करी है जहां उन्होंने समूचे दर्शकों पर एक अपनी अमित छाप छोड़ी।

क बहुत बड़े अवॉर्ड फंक्शन के दौरान धर्मेंद्र ने इस बात को दर्शकों से साझा किया फिल्म जगत को महसूस हुआ कि हमसे यह गलती हुई और अंततः उनको कई प्रकार के अवॉर्ड मिला चालू हो गए।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि अभिनेता धर्मेंद्र को फिल्म जगत का प्रत्येक व्यक्ति अपने दिलो जान से प्यार करता है और उनकी बहुत इज्जत करता है ऐसा ही कुछ उनके फैंस के साथ है धर्मेंद्र की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है जो फॉलो करती है और तुमसे बेहद प्यार करती है

उनके बारे में दिलीप कुमार अक्सर कहा करते थे कि वह 1 दिन खुदा से जरूर पूछेंगे कि उन्होंने उनका चेहरा धर्मेंद्र जैसा क्यों नहीं बनाया।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *