धर्मेन्द्र के साथ नजदीकियों की वजह से सुर्खियों में आई थीं ये एक्ट्रेस , पिता का नाम शामिल था गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
80-90’s की मशहूर अभिनेत्री अनीता राज :
80-90 के दशक की एक्ट्रेस अनीता राज, जिन्हें लोग उनके पिता जगदीश राज की बदौलत ज्यादा जानते थे। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि जगदीश अपने समय के बेहद चर्चित करैक्टर आर्टिस्ट हुआ करते थे। वे फिल्मों में लगभग 200 से अधिक बार पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा चुके थे जो कि अब तक का सर्वाधिक है। आपको बता दें कि फिल्मों में सबसे ज्यादा बार पुलिस इंस्पेक्टर बनने के चलते ही जगदीश राज का नाम गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक में शामिल है। बात करें अनीता राज की तो पिता को देख उन्होंने भी फिल्मों में आने का मन बनाया था।
फिल्म ‘अच्छा बुरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनीता राज को मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा अपनी एक फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले थे। हालांकि, वो फिल्म कभी बन ही नहीं पाई थी। इसके बाद अनीता राज ने फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘अच्छा बुरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बात यदि अनीता राज के फ़िल्मी करियर की करें तो एक्ट्रेस ने अधिकांश फ़िल्में धरम पाजी के साथ ही की थीं। साथ में फिल्मे करने की वजह से दोनों में नज़दीकिया भी बढ़ गई थी । इन दोनों की कथित नजदीकियों की खबर जब हेमा तक पहुंची तब धर्मेंद्र ने अनीता से किनारा करना ही बेहतर समझा।
प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी से की थी शादी
आपको बता दें कि लंबे समय तक फिल्मों में नज़र आईं अनीता राज कई टीवी सीरियल्स में भी नज़र आ चुकी हैं जिनमें छोटी सरदारनी, एक थी रानी आदि सीरियल्स शामिल हैं। बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो अनीता राज ने साल 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी से शादी कर ली थी। अनीता और सुनील का एक बेटा भी है जिसका नाम शिवम् है।