‘पाताल लोक’ के ‘हाथीराम चौधरी’ तक आने में जयदीप अहलावत की मदद उनके इन किरदारों ने की, देखे उनकी वेबसीरीज की लिस्ट
‘पाताल लोक’ से फेमस होने वाले जयदीप का करियर रहा ऐसा :
इन दिनों वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत के लिए ये किरदार उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा है। ‘पाताल लोक’ उनके अभिनय जीवन की ‘जंजीर’ है।आज हम आपको बताते हैं कि जयदीप ने शुरुआत कैसे की और कहां-कहां नाम कमाया ?
1.फिल्म : खट्टा मीठा (2010) , किरदार : संजय राणा
जयदीप ने छोटी उम्र से ही रंगमंच में काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि, उनका मन तो था कि भारतीय सेना में भर्ती हो जाएं। कई परीक्षाएं देने के बावजूद जब वह इस लाइन में आगे न बढ़ पाए तो उन्होंने पंजाब और हरियाणा में मंच पर प्रस्तुतियां देना शुरू कर दिया। एफटीआईआई पुणे से पढ़ने के बाद वह वर्ष 2008 में मुंबई चले आए और काम पाने के लिए संघर्ष करने लगे। सबसे पहला काम उन्हें एक शॉर्ट फिल्म ‘नरमीन’ में मिला। एक छोटा सा किरदार वर्ष 2010 की अजय देवगन की फिल्म ‘आक्रोश’ में भी जयदीप ने निभाया। लेकिन, उनको पहचान मिलनी शुरू हुई प्रियदर्शन की 2010 में रिलीज फिल्म ‘खट्टा मीठा’ से। जयदीप इस फिल्म में एक भ्रष्ट राजनीतिज्ञ संजय राणा की भूमिका में नजर आए।
2.फिल्म : गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) , किरदार : शाहिद खान
2011 की हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म ‘चित्तागोंग’ में जयदीप को अनंत सिंह का किरदार निभाने का मौका मिला। इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में जगदीप ने एक कैमियो भी किया। लेकिन, जयदीप के करियर का टेकऑफ सही मायनों में हुआ अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से। फिल्म में शाहिद खान का किरदार लोगों को खूब पसंद आया और इस क्राइम ड्रामा की कहानी उन्हीं से शुरू होती है। मनोज बाजपेयी ने फिल्म में शाहिद खान के बेटे का किरदार निभाया।
3.फिल्म : कमांडो- ए वन मैन आर्मी (2013) , किरदार : अमृत कंवल उर्फ एके 74
फिल्म ‘कमांडो- ए वन मैन आर्मी’ में जयदीप को मुख्य खलनायक के रूप में देखा गया। जयदीप का किरदार फिल्म में अमृत कंवल का है जो अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए सिमरत कौर से शादी करना चाहता है। अमृत से बचने के लिए सिमरत घर छोड़कर भागने लगती है और भागने में उसकी रक्षा करता है कमांडो करणवीर सिंह डोगरा। यहां जयदीप का एक अनोखा रूप देखने को मिला। उनका किरदार अमृत बहुत क्रूर भी है और बहुत मजाकिया भी। उसे चुटकुले पढ़ने और दूसरों को सुनाने का बहुत शौक होता है। हंसी मजाक और क्रूरता दोनों ही चीजों में जयदीप ने बेहतर काम कर दिखाया।
4.फिल्म : विश्वरूपम (2013) , किरदार : सलीम
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में जयदीप अहलावत को लोगों ने देखा तो भारतीय सिनेमा के दूसरे दिग्गजों का ध्यान भी उन पर गया। 2013 में जब उन्होंने तमिल सुपरस्टार कमल हासन के साथ ‘विश्वरूपम’ फिल्म में काम किया तो जयदीप की ख्याति बढ़ने लगी। जयदीप ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक जिहादी सलीम का किरदार निभाया है। कमल हासन ने अपनी इस फिल्म का सीक्वल ‘विश्वरूपम 2’ बनाया तो उसमें भी जयदीप को अपना ही पुराना किरदार निभाने का मौका मिला।
5.फिल्म : गब्बर इस बैक (2015) , किरदार : कुलदीप पाहवा
जयदीप ने एक बार फिर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जब वह 2015 की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में अक्षय कुमार, श्रुति हासन, सुमन तलवार और सुनील ग्रोवर के साथ अहम भूमिका में नजर आए। गब्बर को खोजने में जयदीप अहलावत का किरदार सीबीआई अफसर कुलदीप पाहवा दिन रात एक कर देता है। वह कोई विलेन तो नहीं है लेकिन गब्बर को जानने के लिए उसे विलेन जैसा बर्ताव जरूर करना पड़ता है। जयदीप का यह किरदार बहुत ज्यादा बड़ा नहीं रहा लेकिन काफी प्रभावी है।
6.फिल्म : बागी 3 (2020) , किरदार : आईपीएल
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ के बाद जयदीप ने शाहरुख खान के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म ‘रईस’, मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’, ‘होटल मिलन’ और ‘भैया जी सुपरहिट’ जैसी फिल्मों में काम किया। पिछले साल की शुरुआत में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बागी 3’ में जयदीप नजर आए इंद्र पहेली लांबा यानी आईपीएल भाई के किरदार में। आईपीएल शुरुआत में तो एक विलेन ही रहता है लेकिन बाद में वह फिल्म के मुख्य किरदार रणवीर चतुर्वेदी का साथ देकर अच्छा आदमी बन जाता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने में सफल रही।
7.वेब सीरीज : पाताल लोक (2020), किरदार : हाथी राम चौधरी
जब जयदीप को अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में एक पुलिस वाले हाथीराम चौधरी का मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला तो जयदीप ने जग ही लूट लिया। यही वह किरदार रहा जिसके लिए जयदीप अहलावत की चारों तरफ तारीफें हुईं। इसी किरदार को निभाने के बाद जयदीप ने ड्रामा सीरीज की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार जीता।