दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की तस्वीरें हुई लीक ,स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग करते हुए किया गया स्पॉट : देखे Photos Inside
पठान के साथ इस साल दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर शानदार धमाका किया है। वहीं अब एक बार फिर वो फैंस को सरप्राइज देने की कोशिश में लगे हुए हैं। हाल ही में दोनों सितारों को एक स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार तो शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ में किंग खान और दीपिका एक बार फिर साथ थिरकते नजर आएंगे। फिल्म 2 जून को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले सेट से काफी तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसे देखकर फैंस भी खासा उत्साहित हैं।
लीक हुई तस्वीरों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक गाने के लिए रिहर्सल करते नज़र आ रहे हैं।
माना जा रहा है, ये वही गाना है जिसमें दीपिका के कैमियो की बात कही गई थी। दोनों को व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और मैचिंग ब्लैक बूट्स में देखा जा सकता है।
बता दें, इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस के बाद, अब जवान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण साथ नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें, इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट मुख्य भूमिका में नयनतारा हैं। वहीं, विजय सेतुपति भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। एटली के निर्देशन में बन रही ये एक्शन फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है।