दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की तस्वीरें हुई लीक ,स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग करते हुए किया गया स्पॉट : देखे Photos Inside

पठान के साथ इस साल दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर शानदार धमाका किया है। वहीं अब एक बार फिर वो फैंस को सरप्राइज देने की कोशिश में लगे हुए हैं। हाल ही में दोनों सितारों को एक स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया है।

Pathaan trailer LEAKED Shah Rukh Khan and deepika padukone film with high octane action and fight scenes Leaked / Pathaan trailer LEAKED: पहले ही लीक हुआ पठान का ट्रेलर? शाहरुख खान के

रिपोर्ट्स के अनुसार तो शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ में किंग खान और दीपिका एक बार फिर साथ थिरकते नजर आएंगे। फिल्म 2 जून को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले सेट से काफी तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसे देखकर फैंस भी खासा उत्साहित हैं।

Shahrukh Khan और Deepika Padukone की तस्वीरें हुई लीक, स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग कर रहे हैं सितारे | Shahrukh Khan and Deepika Padukone spotted shooting special song for Jawan, see leaked photos -

लीक हुई तस्वीरों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक गाने के लिए रिहर्सल करते नज़र आ रहे हैं।

Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म के दूसरे गाने का पोस्टर हुआ आउट, दीपिका संग बोल्ड अवतार में दिखे किंग खान

माना जा रहा है, ये वही गाना है जिसमें दीपिका के कैमियो की बात कही गई थी। दोनों को व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और मैचिंग ब्लैक बूट्स में देखा जा सकता है।

Shah Rukh Khan और Deepika Padukone ने की 'जवान' के स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग

बता दें, इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस के बाद, अब जवान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण साथ नजर आने वाले हैं।

पठान के बाद Jawan में शाहरुख खान संग जलवा बिखेरेंगी दीपिका पादुकोण! शूटिंग सेट से तस्वीर वायरल | shah rukh khan deepika padukone shoots for jawan song photos viral | TV9 Bharatvarsh

आपको बता दें, इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट मुख्य भूमिका में नयनतारा हैं। वहीं, विजय सेतुपति भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। एटली के निर्देशन में बन रही ये एक्शन फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *