DDLJ ने बनाया रिकार्ड, इस फिल्म को मराठा मंदिर में 25 साल से देख रहे हैं लोग

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ को मराठा मंदिर  में लगे हुए 25 वर्ष हो गए हैं और उसने यहां अपने प्रदर्शन के, लगातार 1500 हफ्ते पूरे कर लिए हैं.शाहरुख खान और काजोल अभिनित यह फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी.

राज और सिमरन के प्यार को बड़े पर्दे पर लगातार  इतने वर्षों से लोगो ने जिन्दा रख रखा  है ।मराठा मंदिर के जो मालिक है वह मनमोहन देसाई के पुत्र श्री मनोज देसाई वे बताते हैं कि इस फिल्म के पहले शोले फिल्म थी जो लगातार 5.5 साल तक इस सिनेमा हॉल में चली थी।

इसी फिल्म थिएटर के पास मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन है उसके कारण ना केवल मुंबई बल्कि बाहर के भी आने वाले कई सारे लोग यहां पर आकर फिल्म देखते हैं और बाद में अपनी अपनी गाड़ी से अपने अपने शहर के लिए रवाना हो जाते हैं यही नहीं थिएटर के पास ही बस अड्डा भी है जहां से मुंबई व आसपास के क्षेत्र के लिए बसें चला करती है ऐसे कई प्रकार के यात्री होते हैं जो अपना समय निकाल कर यह समय का सदुपयोग करने के लिए इस सिनेमा हॉल में आते हैं और अपनी यादों को ताजा करते हैं

देसाई साहब ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनके सिनेमा थिएटर के पास में ही रेड लाइट एरिया भी है और इसके अलावा कई ऐसे गरीब लोग भी रहते हैं जो दिन भर जीवन को जीने का संघर्ष करते हैं लेकिन रात को इस फिल्म को देखने आते हैं और अपने सपनों को वापस से जमा करते हैं ताकि जिंदगी की मुसीबतों को हो फिर पूरी एनर्जी का साथ।

देसाई साहब यही बोलते हैं कि उनका इस फिल्म को सिनेमा  से हटाने का कोई इरादा नहीं है यानी कि यह फिल्म आगे भी इसी तरह चलती रहेगी ।

  • कोरोना के चलते कुछ हफ्तों के लिए थोड़ा अंतराल आया था

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *