क्या आप बता सकते है कौन है दारा सिंह की गोद वाला ये बच्चा ? , आज बॉलीवुड का सुपरस्टार बन चूका है

‘रामायण’ के हनुमान अभिनेता दारा सिंह : 

पहलवान, एक्टर और राजनेता दारा सिंह ने 12 जुलाई 2012 को अपनी अंतिम सांसें ली थीं। सोशल मीडिया पर उनका एक विज्ञापन वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जुगल हंसराज के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों अमूल के एड में नजर आए थे। उस समय दारा सिंह पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके थे तो वहीं, जुगल की उम्र 8-10 साल की थी।आपको बता दें कि दारा 80 के दशक के पॉपुलर टेलीविजन शो ‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाने के लिए चर्चा में रहे थे। 

दारा सिहं के बेटे विंदू दारा सिंह ने वीडियो शेयर किया 

1980 के दशक में प्रसारित विज्ञापन में एक बच्चा कहता है, ‘मैं दारा सिंह की तरह मजबूत बनना चाहता हूं’ तभी दारा सिंह बच्चे को अपनी बाहों में उठा लेते हैं’। आपको बता दें कि दारा सिहं के बेटे विंदू दारा सिंह ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘मिस यू डैड 10 साल हो गए हैं लेकिन आपका आशीर्वाद हमेशा हम सभी के साथ है’। एक फैन ने विंदु के पोस्ट पर कमेंट करते हुए दारा सिंह तो लीजेंड थे। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘जय बजरंग बली’।

140 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

दारा सिंह ने 40 के दशक के अंत में एक पहलवान के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इस फील्ड में नाम कमाने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब कामयाबी हासिल की। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में ‘मेरा देश मेरा धर्म’, ‘भगत धन्ना जाट’, ‘आनंद’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘दादा’, ‘रुस्तम-ए-बगदाद’, ‘शेर दिल’, ‘सिकंदर-ए-आजम’, ‘राका’ जैसी 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 80 के दशक में उन्होंने ‘रामायण’ में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई। इसके अलावा दारा सिंह ने कई पौराणिक फिल्मों में ‘भीम’, ‘बलराम’ और ‘भगवान शिव’ की भूमिका निभाई। फिर साल 1998 में, वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और राज्यसभा के लिए नामांकित होने वाले पहले खिलाड़ी बने।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *