डैनी डेन्जोंगपा : बच्चन परिवार से तालुकात रखने वाली इस अभिनेत्री ने दिया था ‘डैनी’ नाम , ऑफर हुआ था ‘गब्बर सिंह’ का किरदार

अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा : 

डैनी डेन्जोंगपा बॉलीवुड के दमदार खलनायकों में से एक हैं। हालांकि, डैनी डेंजोंगपा ने फिल्मों में न सिर्फ विलेन बल्कि कई डिफरेंट रोल भी प्ले किए हैं। हर फिल्म में डैनी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ते हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलस्प बातें।

जया बच्चन ने दिया था नाम ‘डैनी’ 

बता दे कि उनका असली नाम शेरिंग फिंटसो डेंगजोंग्पा है। इस नाम के उच्चारण में दिक्कतें आती थीं जिसके बाद जया बच्चन ने उन्हें ‘डैनी’ नाम दिया। डैनी बहुत अच्छे टेबल टेनिस प्लेयर हैं। एक वक्त पर अमिताभ बच्चन और डैनी एक साथ टेनिस खेला करते थे। बचपन में डैनी आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन मां के मना करने पर वो ऐसा नहीं सके। जिसके बाद डैनी ने फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया।

फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का किरदार हुआ था ऑफर 

भारतीय सिनेमा जगत में मील का पत्थर मानी जाने वाली फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का किरदार पहले डैनी को ऑफर किया गया था लेकिन उनके मना करने के बाद ये रोल अमजद खान को मिला और साथ ही अमजद खान को मिला कभी न भुलाने वाला स्टारडम। डैनी अपने नियमों के बेहद पाबंद हैं। उनसे जुड़े लोग बताते हैं वह सुबह पांच बजे उठकर कसरत, योगा आज भी करते हैं।

परवीन बाबी और डैनी की लव स्टोरी

हिंदी सिनेमा में परवीन बाबी और डैनी की लव स्टोरी आज भी याद की जाती है। परवीन और डैनी एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। दोनों लिव इन में भी रहते थे। डैनी ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि परवीन बाबी और उनका साथ तीन-चार साल का रहा था, उन्होंने कहा था- हमने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया। हम हमेशा दोस्त रहे। बाद में मैं किम को डेट करने लगा।

परवीन बाबी अंतिम समय में बीमार रहने लगी थी 

डैनी ने इंटरव्यू में बताया कि एक बार वह डिनर कर रहे थे। तब पहली बार उस टेबल पर उन्हें अहसास हुआ कि परवीन बाबी बीमारी है। उस वाकये का जिक्र करते हुए डैनी कहते हैं, ‘हम सभी डिनर कर रहे थे। टेबल पर चांदी के वर्क के कुछ टुकड़े गिरे हुए थे। मैंने उसे हटाने के लिए फूंक मारी। परवीन बुरी तरह डर गई। तब महेश भट्ट ने बताया कि परवीन बीमार रहने लगी है। चिड़चिड़ी हो गई है ‘ बता दें जब परवीन बाबी का निधन हुआ तो डैनी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

190 फिल्मों में काम किया 

डैनी ने लगभग 190 फिल्मों में काम किया है। डैनी की मशहूर फिल्मों में ‘अग्निपथ’, ‘हम’, ‘सनम बेवफा’, ‘खुदा गवाह’, ‘घातक’, ‘बेबी’ शामिल हैं। बॉलीवुड में बतौर विलेन पहचान बनाने वाले डैनी डेन्जोंगपा ने 1990 में गवा से शादी की थी। डैनी को उनके शानदार अभिनय के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *