जब दादा साहेब की पहली फिल्म के लिए उनका बजट था महज 15 हजार रुपये , फिर कैसे उनकी इसी फिल्म ने रच दिया इतिहास

साल 1969 में बॉलीवुड में दादा साहेब फाल्के के सम्मान में एक अवॉर्ड शुरू किया गया। एक्ट्रेस देविका रानी को पहली बार इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Dada Saheb Phalke :भारतीय सिनेमा के पितामह थे दादा साहब फाल्के, ऐसे दिया था भारत में फिल्मों को जीवन - Dada Saheb Phalke : Know The Journey Of Father Of Indian Cinema -

आपको बता दे की दादा साहेब फाल्के सिनेमा के लिए एक मिसाल हैं। अपने फिल्मों के जुनून को लेकर दादा साहेब इतने सीरियस थे कि अपनी पहली फिल्म को बनाने के लिए वे रेड लाइट एरिया में भी हीरोइन ढूंढने पहुंच गए थे। इसके पीछे की भी एक बड़ी वजह थी।

कौन थे भारतीय सिनेमा की नींव रखने वाले दादा साहेब फाल्के, पहली फिल्म बनाने में लगे थे इतने दिन - Dadasaheb Phalke Birthday Special The Father Of Indian Cinema And His First

दादा साहेब फाल्के के पास महज 15 हजार रुपये का बजट था और उन्हें अपनी पहली फिल्म बनानी थी। इसके बाद दादा साहेब फाल्के लंबे समय तक हीरोइन की तलाश करते रहे. जब उन्हें फिल्म के लिए हीरोइन नहीं मिली क्योंकि कोई भी इतने कम पैसों में काम करने को तैयार नहीं था। इसके बाद दादा साहेब ने हार नहीं मानी और अपनी हीरोइन की तलाश में रेड लाइट एरिया में भी हीरोइन ढूंढने पहुंच गए। हालांकि दादा साहेब को भी यहां अपनी हीरोइन नहीं मिली।

दादा साहब/साहेब फाल्के पुरस्कार - Dada Saheb Phalke Puraskar - छत्तीसगढ़ ज्ञान

बता दे की इसके बाद दादा साहेब निराश होकर एक होटल में चाय पीने पहुंचे। यहां चाय पीते समय दादा साहेब की नजर एक लड़की पर पड़ी और उसी को दादा साहेब ने अपनी हीरोइन बनाया। 30 अप्रैल 1870 को महाराष्ट्री के नासिक में जन्मे दादा साहेब ने पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ बनाई थी। ये फिल्म भारतीय सिनेमा में इतिहास रच गई. दादा साहेब फाल्के फिल्मों के इतने शौकीन थे कि रोजाना 4-5 घंटे तक फिल्में देखा करते थे।

DadaSaheb Phalke: महज एक 'सम्मान' तक क्यों सीमित कर दिए गए दादा साहेब फाल्के? - Dadsaheb Phalke Death Anniversary Unknown Facts About the Father of Indian Cinema

फिल्म बनाने वाले दादा साहेब पूरी फिल्म में ड्रेस डिजाइन से लेकर सारी चीजों को खुद ही संभालते थे। इसके सात ही बेहतरीन कहानी भी दर्शकों के लिए तैयार करते थे। दादा साहेब की पहली फिल्म का बजट महज 15 हजार रुपये थे। इस फिल्म से दादा साहेब ने इतिहास रच दिया।

Who is Dada Shaheb Phalke know the history of award in Indian cinema Dada Saheb Phalke The father of Indian Cinema - News Nation

आपको बता दे की दादा साहेब को आज उनके फिल्मी योगदान के लिए याद किया जाता है। 1969 में बॉलीवुड कलाकारों ने दादा साहेब को याद करने के लिए उनके नाम पर अवॉर्ड रक दिया। ये अवॉर्ड आज भी काफी प्रस्टीजियस माना जाता है। दादा साहेब फाल्के को उनकी बर्थएनिवर्सरी पर बॉलीवुड सितारों ने याद किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *