श्रीलंका में मशहूर सिंगर योहानी डिलोका डी सिल्वा कैसे बनी दुनिया की फेमस सिंगर , जाने इसके पीछे की कहानी

श्रीलंका में मशहूर सिंगर योहानी डिलोका डी सिल्वा रायपुर पहुंची थी । उन्होंने अपने म्यूजिक करियर के बारे में दिलचस्प बातें मिडिया के साथ साझा की। योहानी ने रायपुर के श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट में लाइव परफॉर्मेंस दी ।

शंकराचार्य कॉलेज में दी परफॉर्मेंस।
https://www.bhaskar.com/

यंग स्टूडेंट्स के बीच जाकर योहानी ने अपना फेमस सॉन्ग मनिके मागे हिते… गाया। कैसे एकाउंटिंग का काम करने वाली एक लड़की देश दुनिया की फेमस सिंगर बन गई और क्या है इनके वायरल गाने का असल मतलब योहानी ने खुद बताया। बीते साल जब ‘मनिके मागे हिते’ गाने का अपना कवर रिलीज किया, तो उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका ये गाना इस कदर वायरल हो जाएगा कि वह अपने देश की सीमा पार करके पड़ोसी देश भारत में भी स्टार बन जाएंगी।

योहानी को देखने और सुनने काफी संख्या में मौजूद थे स्टूडेंट।
https://www.bhaskar.com/

योहानी ने बताया कि उन्होंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि वह सिंगर बनेंगी। ना ही वह सिंगर बनना चाहती थी। योहानी ने बताया कि मैंने अपना करियर एकाउंटिंग और लॉजिस्टिक सप्लाई चैन में बनाया। मैं मैनेजमेंट में काम किया करती थी और म्यूजिक की तरफ मेरा ध्यान नहीं था। मगर बीच में मैंने म्यूजिक सीखना समझना शुरू किया। तब लोगों ने कह दिया कि तुमसे नहीं हो पाएगा , क्योंकि मैं एकाउंटिंग के काम में काफी व्यस्त रहा करती थी। बस लोगों को गलत साबित करने के लिए मैं म्यूजिक सीखती चली गई और मुझे ये काफी पसंद आया वह लोग जो मुझे तब यह कहा करते थे कि मुझसे नहीं हो सकता वही आज मेरे फैन हैं।

रायपुर परफॉर्मेंस देते यूथ के बीच योहानी।
https://www.bhaskar.com/

योहानी अपने फेमस वायरल सॉन्ग का मतलब भी बताया। मनिके मतलब आप अपने किसी स्पेशल सम वन को जब प्यार से पुकारते हैं, मागे हिते का मतलब है कि दिल में किसी खास के लिए प्यार भरे जज्बात का होना।

बॉलीवुड फिल्मों के गानों में भी सुनाई देगी योहानी की आवाज।
https://www.bhaskar.com/

योहानी ने कहा कि यूथ को सब कुछ ट्राई करना चाहिए, जो उसे पसंद है और नई-नई चीजें सीखना चाहिए। सीखने की आदत कभी छोड़नी नहीं चाहिए और अपने पैशन को फॉलो करते हुए लाइफ में कुछ अच्छा करने का प्रयास हमेशा करने चाहिए।

योहानी ने बताया कि वायरल हुए गाने की वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई । अब वह अलग-अलग भाषाओं में गाना गा रही हैं, श्रीलंका से भारत आकर रहती हैं । नए नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है । बॉलीवुड फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भी उनके गाने का हिंदी वर्जन लाया गया। कुछ एल्बम भी जुबिन नौटियाल जैसे सिंगर्स के साथ रिकॉर्ड हुए और भी बॉलीवुड गानों पर वह काम कर रही हैं।
योहानी के गानों को बॉलीवुड सॉन्ग में भी किया गया है यूज।
https://www.bhaskar.com/
भारत के लोग बहुत ही प्यार से आपका स्वागत करते हैं और सच में मुझे यहां जितना प्यार मिल रहा है, मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *