इस कॉमेडी के बेताज बादशाह को बिग बी भी मानते थे गॉडफादर , अभिताभ को दिया था फिल्मो में काम करने का मौका
50 से 70 के दशक के मशहूर कॉमेडियन महमूद :
50 से 70 के दशक में महमूद इकलौते ऐसे कॉमेडियन थे, जिनकी तस्वीर सिनेमाघरों के बाहर हीरो के साथ पोस्टर पर छपती थी। महमूद अली अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे। 29 सितंबर 1933 को मुंबई में जन्मे महमूद अली का 23 जुलाई, 2004 को निधन हो गया था।
फिल्म ‘किस्मत’ से किया डेब्यू
महमूद अली के पिता मुमताज अली बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में काम करते थे। फिल्मों में आने से पहले महमूद मीना कुमार के टेनिस कोच थे और डायरेक्टर पीएल संतोषी के ड्राइवर भी रहे थे। लेकिन जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा तो उनकी किस्मत चमक गई। सबसे पहले उन्हें साल 1943 में बॉम्बे टॉकीज की फिल्म ‘किस्मत’ में काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया।
‘वन मैन आर्मी’ माना जाता था महमूद को
महमूद अली हिंदी सिनेमा में किसी ‘वन मैन आर्मी’ की तरह ही थे। वह कॉमेडियन के साथ ही एक्टिंग, सिंगिंग, डायरेक्शन में भी बेहतरीन काम करते थे। महमूद को लोग इतना पसंद करते थे कि डायरेक्टर भी इस बात से अंजान नहीं थे कि किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए उन्हें साइन करना होगा। ऐसे में उन्हें ‘मैं सुंदर हूं’ फिल्म के लिए आठ लाख, तो हीरो विश्वजीत को 2 लाख रुपये ही मिले थे।
अमिताभ बच्चन को पनाह देकर फिल्मों में काम दिलवाया
महमूद अली एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही बहुत ही दरियादिल इंसान भी थे। महमूद को अमिताभ बच्चन भी अपना गॉडफादर मानते हैं। जब अमिताभ बच्चन को कोई नहीं जानता था, उस वक्त महमूद ने उन्हें पनाह देकर फिल्मों में काम दिलवाया था। एक बार जब काम न मिलने पर अमिताभ वापस घर लौटने की सोच रहे थे, तो महमूद ने उन्हें ‘बॉम्बे टू गोवा’ में काम दिया। इस फिल्म के दौरान जब अमिताभ बच्चन डांस नहीं कर पा रहे थे, तो सभी उनका मजाक बना रहे थे। ऐसे में अमिताभ ने उनके पैर पकड़ने और उन्हें डांस नहीं कराने के लिए कहा, लेकिन महमूद ने कहा कि डांस आप ही करोगे। इसके बाद बिग बी ने डांस किया और फिल्म ने शानदार प्रदर्शन भी किया।
मीना कुमारी की बहन मधु से की शादी
महमूद अली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उस जमाने में उनके और अरुणा ईरानी के अफेयर के किस्से खूब सुनने को मिल जाते थे। लेकिन महमूद अली ने मीना कुमारी की बहन मधु से 1952 में शादी की थी और दोनों के चार बच्चे थे। फेमस सिंगर ‘लकी अली महमूद’ अली के ही बेटे हैं। लेकिन साल 1967 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। इसके बाद महमूद ने ट्रेसी अली से दूसरी शादी, जिनसे उन्हें दो बेटे और एक बेटी हुई।