कॉमेडियन भारती के बेटे गोला दिखे अपनी अन्नप्राशन सेरिमनी और पूजा में बहुत क्यूट , देखे फोटोस Inside
दोस्तों, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का बेटा उम्र में 7 महीने हो गया है हाल ही में भारती ने अन्नप्राशन सेरिमनी और पूजा रखी थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी दिखाई दी ।

भारती का बेटा बहुत ही ज़्यदा क्यूट लग रहा था भारती ने ये फंक्शन अपने होमटाउन अमृतसर में रखा है। यह पूजा उन्होंने अपने परिवार वालो के साथ में रखी थी।

आपको बता दे की सोशल मीडिया के जरिए भारती ने अपने वीडियो ब्लॉग में अन्नप्राशन की रस्म दिखाई है। भारती बता रही हैं कि चूंकि अभी वह अमृतसर में हैं तो इसलिए सोचाा कि अन्नप्राशन का यही परफेक्ट टाइम है। भारती ने बताया कि वह लक्ष्य के लिए पूजा करेंगे और फिर उसे अनाज खिलाएंगे

आपको बता दे की भारती ने एक आसमानी नीले रंग का सूट पहना था, जिस पर कढ़ाई और सीक्विन का काम किया गया था, बेटे लक्ष्य व्हाइट कुर्ते में नजर आया है।

बता दे की भारती और हर्ष ने पहले लक्ष्य की अन्नप्राशन की पूजा करवाई और फिर घर के सभी लोगों ने उसे अपने हाथ से खाना खिलाया था सब एक साथ में काफी ज़्यदा खुश नजर आये ।

भारती और हर्ष ने पूरी फैमिली के साथ खूब डांस और धमाल किया ।

आपको बता दे की भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 2017 में शादी की थी। भारती अपनी पूरी प्रग्नेंसी में सुर्खियों में बनी हुई रही है क्यों की उन्होंने पुरे 9 महीनो तक काम किया था ।