बेहतरीन कॉमेडियन रजाक खान जिन्हें बिना किसी ऑडिशन के ही मिल गई अपनी पहली फिल्म , जाने क्या है इसके पीछे छुपा पूरा किस्सा
फिल्मों में जब भी रजाक खान की एंट्री होती तो लोग हंसते हंसते पेट पकड़ लेते थे। एक्टिंग ऐसी कि दर्शकों को सीट से बांधने का काम करती थी। अपने एक्टिंग करियर में वह जिस भी फिल्म में नजर आए उन्होंने कमाल कर दिया।
आपको बता दे की आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए किरदार हमेशा लोगों के जहन में रहेंगे। अपने कॉमेडी से उन्होंने इतिहास रच दिया था, लेकिन शायद ही कोई जानता हो कि बिना किसी ऑडिशन के ही उन्हें अपनी पहली फिल्म मिल गई थी।
रजाक खान किस्मत से एक्टर बन थे। एक्टिंग की दुनिया में आने के बारे में तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था, लेकिन वो कहते हैं ना कि किस्मत में लिखा कोई नहीं टाल सकता। ऐसा ही कुछ रजाक के साथ भी हुआ बिना किसी संघर्ष के बिना किसी अप्रोच के रजाक फिल्मी दुनिया में आ गए।
बता दे की उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं था कि ये उनके साथ क्या हुआ। होटल में बैठे हुए ही उन्हें करियर की पहली फिल्म का ऑफर मिल गया था। उनका असल जिंदगी का स्टाइल किसी एक को इतना भा गया कि उन्होंने रजाक के हाव भाव देखते ही उनका टैलेंट पहचान लिया और पहली फिल्म ऑफर कर दी।
रजाक खान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत के बारे में बताया था कि उन्हें फिल्मों में कैसे काम मिला था। रजाक कहते हैं कि वे किसी काम से एक दिन होटल में बैठे थे । इसी बीच जावेद अख्तर की नजर उनपर पड़ी, रजाक के मुताबिक जावेद जी ने उनसे पूछा कि काम क्या करते हो ? जवाब में रजाक ने कहा कुछ नहीं।
बता दे की ये सुनते ही जावेद अख्तर ने रजाक के सामने फिल्म का प्रस्ताव रखते हुए पूछा कि फिल्म में काम करोगे ? रजाक ने बिना कुछ सोचे समझे तुरन्त हामी दे दी थी। इसके बाद रजाक को अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ अपनी पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में काम करने का मौका मिल गया। रोल भले ही छोटा था. लेकिन इस फिल्म ने रजाक के लिए एक्टिंग के दरवाजे खोल दिए थे।
रजाक खान को फिल्मी दुनिया में आने के लिए ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा।आसानी से वह एक्टर बन गए। अपने एक्टिंग करियर में रजाक खान ने कई ऐसे किरदार निभाए जो अमर हो गए।
बता दे की इसमें – छोटा चेतन, निंजा चाचा, माणिकचंद, बाबू बिसलरी आदि शामिल हैं। करियर की शुरुआत ‘रूप की रानी चोरो का राजा से’ करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में कॉमिक रोल अदा किया।
शाहरुख़ खान की फिल्म बादशाह में उनका मानिकचंद का किरदार भी काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म हैलो ब्रदर में निभाया उनका निंजा चाचा का किरदार भी लोग शायद ही कभी भूल पाए। फिल्म इश्क में भी उन्होंने शानदार किरदार निभाया था।
बता दें कि अपने एक्टिंग करियर में रजाक खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था।उन्होंने अपनी कॉमेडी से बॉलीवुड में इतिहास रच दिया था,लेकिन साल 2016 में अचानक हार्ट अटैक के चलते रजाक खान का निधन हो गया और सबको गुदगुदाने वाले राजक ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।