जब इंटरनेट पर लीक हुईं ‘कैलेंडर गर्ल्स’ की तस्वीरे तो हुआ हंगामा
मधुर भंडारकर हमेशा एक अलग तरह के सिनेमा के लिए जाने जाते हैं वह ‘फैशन’, ‘पेज 3’, ‘चांदनी बार’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके है ।
मधुर अपनी इस फिल्म के लिए इतने सजग रहते थे वह इस बात का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर सभी के मोबाइल फोन जमा करा देते ताकि किसी भी प्रकार की कोई बात या तस्वीर बाहर न जाए। परन्तु फिल्म के इस पोस्टर के आ जाने के बाद लोगों की दिलचस्पी बड़ी की फिल्म में आखिर कौन है और इसकी कहानी क्या है।
इस तस्वीर में पांच एक्ट्रेस कुछ इस अंदाज में नजर आ रही थी । यह सभी एक प्रकार की सुनहरी बिकनी पहने हुए थी । इन मॉडल्स को मधुर ने देश के पांच अलग अलग शहरों से चुना था ।
यह कहानी भारत के चार अलग-अलग प्रदेशों और एक पाकिस्तान से आई हुई लड़की की है जो मुंबई में साल 2014 के कैलेंडर गर्ल्स के रूप में सेलेक्ट हुई हैं इन लड़कियों में हैदराबाद से आई नंदिता मेनन(आकांक्षा पुरी) ,रोहतक की मयूरी चौहान (रूही सिंह), गोवा की शेरोन पिंटो (कियारा दत्त), कोलकाता से परोमा घोष (सतपुरा पाइन) और लाहौर की रहने वाली नाजनीन मालिक (अवनी मोदी) फिल्म की कहानी थी उन मॉडल्स के ऊपर जिनकी जिंदगी अलग प्रकार के हलात से होकर गुजरती है
मधुर ने दिखाया है की किस तरह से कैलेंडर लॉन्च के बाद उन मॉडल्स का करियर आगे बढ़ता है और क्या-क्या कठिनाइयां सामने आती हैं. फिल्म में मॉडल के चकाचोंध जीवन को मैच फिक्सिंग, पत्रकारिता व अन्य विषयो से भी जोड़ा गया । वो ( मधुर )कहते है मधुर इस फिल्म में उन्होंने मॉडल्स के संघर्ष, कठिनाई , चुनौतिओं को दिखाया है ताकि नयी पीढ़ी यह समझ सके और सकरात्मक प्रेरणा ले
कैलेंडर गर्ल / मॉडल बनने लड़कियां किसी खास प्रांत से नहीं आती। एक तरफ तो हमारे पास प्रियंका चोपड़ा , दिशा पाटनी ,अर्चना जैसे उदहारण है जो सफल मॉडल और अभिनेत्रियां हैं। लेकिन दूसरी तरफ ऐसी प्रतिभावान मॉडल्स भी है जो प्रतिभा होने के बाद भी पहचान नहीं बन पाती ,ग्लैमर वर्ल्ड की चमक हर किसी को सम्मोहित करती है ‘कैलेंडर गर्ल्स’ गुमनामी में गुम ऐसे ही मॉडल्स की कहानी है।