बॉय कट में नजर आ रही ये छोटी बच्ची जो आज कर रही है बॉलीवुड पर राज , क्या आप पहचान सकते है कौन है ये
सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब की फोटो छाई ही रहती है इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर एक तस्वीर छाई हुई है, जिसमें एक नहीं बल्की बॉलीवुड की दो हसीनाएं हैं इन बहनों की जोड़ी ने अपने-अपने समय में इंडस्ट्री में खूब धमाल मचाया।

आपको बता दे की वायरल हो रही इस फोटो में दिख रही बड़ी बच्ची 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल थीं। इस एक्ट्रेस ने अनिल कपूर, सनी देओल, गोविंदा और ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों के साथ कई हिट फिल्में दी हैं।

वहीं, इस फोटो में ब्वॉय कट में नजर आ रही ये छोटी बच्ची आज भी बॉलीवुड पर राज कर रही है। आज ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की हिट मशीन के नाम से भी मशहूर हैं। फोटो में दिख रही इस छोटी बच्ची ने पिछले साल दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं। इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड में 3 दशक से ज्यादा समय हो चुका है और आज 50 की उम्र में भी ये एक्ट्रेस अपना दबदबा बनाए हुए हैं।

आपको बता दे की इस फोटो में नजर आ रही ये बड़ी बच्ची 80 के दश की एक्ट्रेस फराह नाज हैं। वहीं ब्वॉय कट में दिख रही ये प्यारी सी बच्ची एक्ट्रेस तब्बू हैं। तब्बू ने खुद ये फोटो कई साल पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी और इन दिनों ये फोटो खूब वायरल हो रही है।
आपको बता दे की तब्बू पिछले साल ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ में नजर आई थीं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

अगर तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज की बात करें तो ये एक्ट्रेस ‘ईमानदार’, घर घर की कहानी’, ‘फासले’ और ‘लव 86’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फराह नाज ने बिंदु दारा सिंह से शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया था। हालांकि, बाद में इस कपल का तलाक हो गया था।
बता दे की तब्बू जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ में एक बार फिर पुलिस अफसर के किरदार में नजर आने वाली हैं।