बॉक्स ऑफिस पर पीएस-1 और वेधा में चल रहे है कड़ी टक्कर, जाने किस ने मारी बाज़ी

फिल्म पीएस-1 : 

अब तक कई शानदार फिल्में बना चुके निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पीएस-1 बीते दिन यानी 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मेगा बजट फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी। अब फिल्म के पहले दिन 78 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी ।  

ऐतिहासिक ड्रामा पर बनी है फिल्म 

बॉक्स ऑफिस पर पीएस-1 के पहले दिन की कमाई के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने शानदार बिजनेस किया है और अगर इसी गति से आगे बढ़ती रही तो बाहुबली जैसी यादगार फिल्म बन सकती है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयराम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धुलिपाला जैसे पॉपुलर एक्टर्स की स्टारकास्ट है। फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा दिखाती है, जो कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखी पोन्नियिन सेलवन नाम की किताब पर आधारित है।

ओपनिंग डे का कलेक्शन

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा के साथ रिलीज होने के कारण पीएस-1 को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने में मशक्कत करनी पड़ सकती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस के जो आंकड़े सामने आए हैं वह फिल्म के अच्छे बिजनेस की ओर इशारा कर रहे हैं।  वहीं, ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो भारत में फिल्म के ओपनिंग डे का ग्रॉस कलेक्शन 47 करोड़ है।

तमिलनाडु में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी

पीएस-1 ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई तमिलनाडु में की। इसके बाद तेलांगना व कर्नाटक रहे और इसके साथ ही पीएस-1 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। ओपनिंग डे पर ‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन’ की दुनियाभर में कमाई के आकड़े कुछ इस तरह है।

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही कमाई

पीएस-1 के हिंदी वर्जन की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्विट करते हुए बताया कि हिंदी बेल्ट में फिल्म के पहले दिन का नेट कलेक्शन 2 करोड़ रुपये के लगभग रहा। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी में डब की गई किसी तमिल के लिए इतना कलेक्शन करना बड़ी बात है। पीएस 1 ने पहले दिन ही कमल हासन की फिल्म विक्रम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विक्रम के सभी भाषाओं को मिलाकर पहले दिन का कलेक्शन 37.5 करोड़ रुपये था। जबकि, पीएस-1 ने 40 करोड़ के साथ ओपनिंग की है।

मुनाफा कमाने के लिए करना होगा इंतजार

मणिरत्नम की इस ड्रीम प्रोजेक्ट ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो ठीक-ठाक की है, लेकिन फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी। फिल्म की कहानी चोल साम्राज्य को ध्यान में रखकर बुनी गई है। ऐसे में बड़े पर्दे पर इतिहास को उकेरने के लिए महंगी स्टारकास्ट के साथ-साथ भव्य सेट और प्रॉप्स पर काफी पैसा खर्च किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएस-1 का बजट लगभग 500 करोड़ का है।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *