बॉलीवुड की ‘पहली महिला सुपरस्टार’ थी ‘नसीम बानो’, जिन्हें ‘ब्यूटी क्वीन’ के नाम से जानती थी दुनिया

‘ब्यूटी क्वीन’ और ‘पहली महिला सुपरस्टार’ ‘नसीम बानो’ :

उस दौर में महिलाओं का सिनेमा में होना ही बहुत बड़ी बात हुआ करता था। उस समय ‘ब्यूटी क्वीन’ और ‘पहली महिला सुपरस्टार’ का खिताब अपने नाम करना काफी बड़ी बात रही होगी। नसीम बानो को शायद ही आज के दौर में कोई पहचानता होगा। लेकिन उनके हुस्न और एक्टिंग की वजह से ही उन्हें ‘ब्यूटी क्वीन’ और ‘पहली महिला सुपरस्टार’ से जवाजा गया था। 

पहली फिल्म (1935 ) 

1935 में उनकी पहली फिल्म ‘खून का खून’  रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके को-स्टार थें ‘सोहराब मोदी’।  1939 में फिल्म ‘पुकार’ से उन्हें पहचान मिली।  इस फिल्म में नसीम ने महारानी नूरजहॉं की भूमिका निभाई।  संगीतकार नौशाद  के हिसाब से उन्हें अपनी फिल्मों के प्रचार विज्ञापनों की वजह से परी-चेहरा मिला। ये बात भी कम लोग ही जानते होंगे कि नसीम बानो एक्ट्रेस सायरा बानो की मां और दिलीप कुमार  की सास थीं। 

माँ चाहती थी डॉक्टर बने नसीम 

असली नाम  ‘रोशन आरा बेगम’ था। उनके पिता हसनपुर के नवाब अब्दुल वहीद खान थे। उनकी मां शमशाद बेगम , जोकि उस समय कि मशहूर गायिका थीं। वह शुरू से चाहती थी कि उनकी बेटी नसीम एक डॉक्टर बने। एक बार जब नसीम अपनी मां के साथ फिल्म की शूटिंग देखने के लिए मुंबई गई थी। तब से ही उनकी दिलचस्पी फिल्मों की तरफ हो गयी । नसीम इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें फिल्म सेट पर देखते ही फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए थे। नसीम बानो ने अपने बचपन के दोस्त मियां अहसान-उल हक से शादी की थी।  जिन्होंने आगे चलकर ताज महल पिक्चर्स बैनर की शुरूआत की थी। इस बैनर तले नसीम और उनके पति ने कई फिल्मों का निर्माण किया। 

आखरी फिल्म  ‘अजीब लड़की’ 

फिल्म ‘अजीब लड़की’ नसीम की आखरी फिल्म थी। यह वही दौर था जब सायरा बानो फिल्मों में दस्तक देने वाली थी। नसीम ने अपनी बेटी सायरा बानो के लिए अपने फिल्मी करियर को सदा के लिए अलविदा कह दिया, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उनकी तुलना उनकी बेटी से की जाए। सदा के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद वह फैशन डिजाइनर बन गई। उन्होंने कई फिल्मों में सायरा के लिए ड्रेस भी डिजाइन की। 18 जून 2002 को 85 साल की उम्र में नसीम ने अंतिम सास ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *