बॉलीवुड की ये टॉप 5 हॉरर फिल्में, जिनको आप आज भी अकेले देखने की हिम्मत नहीं कर पायेंगे

Top 5 Horror Movies On OTT  :

कॉमेडी और रोमांस के बाद हॉरर एक ऐसे जॉनर है जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बॉलीवुड में भी एक से बढ़कर हॉरर फिल्में बनने लगी हैं। आजकल मेकर्स हॉरर फिल्मों के साथ मनोवैज्ञानिक पहलू का तड़का भी लगा रहे हैं। नए जमाने की हॉरर फिल्में सचमुच में दिल दहला देने वाली हैं। यदि आप ओटीटी पर हॉरर फिल्में खोज रहे हैं तो जरा रुकिए, हम आपके लिए बेस्ट हॉरर फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं ।

1.वास्तु शास्त्र-2004

हॉरर फिल्मों की बात हो और रामगोपाल वर्मा का नाम ने आए ऐसा कैसे हो सकता है। ‘वास्तु शास्त्र’ राम गोपाल वर्मा की उन फिल्मों में शामिल थी । जिन्हें लोग अकेले में देखने से डरते थे। इस फिल्म में सुष्मिता सेन, पी राय चौधरी और जे चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है।

2.1920-2008

1920 बॉलीवुड की बेहतरीन हॉरर फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म ने दर्शकों को एक अलग तरीके के खौफ से रूबरू कराया है। 2008 में रिलीज हुई रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा स्टारर फिल्म में काफी डरावने सीन्स मौजूद हैं। फिल्म हिट हुई थी । इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर आसानी से देख सकते हैं।

3.13 B: फियर हेज अ न्यू एड्रेस-2009

इस फिल्म में आर माधवन और नीतू चंद्रन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी शुरू होती है जब एक परिवार नए फ्लैट 13बी में रहने जाता है। इस घर में चलने वाला माधवन को उनके घर में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही बताने लगता है। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार देख सकते हैं।

4.भूत: द हॉन्टेड शिप-2020

विक्की कौशल की ये फिल्म समुंदर किनारे अचानक से जाने वाले शिप पर आधारित है। फिल्म में विक्की की कंपनी को जहाज को वहां से हटाने का काम मिलता है, जिसकी जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ जाती है। वह जब शिप का मुआयना करने के लिए जाता है तब शुरू होता है डर का असली खेल। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर आसानी से देख सकते हैं।

5.12 ओ क्लॉक-2021

इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बुरे और भयावह सपनों से जूझ रही है और भयानक नींद में चलने वाली घटनाओं से त्रस्त होने लगती है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, मानव कौल, दलीप ताहिल, दिव्या जगदाले, आशीष विद्यार्थी, अली असगर और डेब्यूटेंट कृष्णा गौतम अहम भूमिका में हैं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *