बॉलीवुड में सबसे महंगे तलाक लेने वाले सुपरस्टार्स है , करोड़ो रूपए में सेटल हुआ तलाक
योयो हनी सिंह ने दिया अपनी पत्नी को तलाक:
एंटरटेनमेंट डेस्क,यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने उन्हें 11 साल पुरानी शादी ख़त्म करने की मंजूरी दे दी है।हनी सिंह ने शालिनी को एलिमनी के रूप में लगभग 1 करोड़ रुपए दिए हैं। वैसे कहा जा रहा है कि शालिनी ने मांग 10 करोड़ रुपए की की थी। अगर ऐसा होता तो यह तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में शुमार हो गया होता। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन तलाक के बारे में, जो सबसे मोटी रकम पर हुए है।
बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक लेने वाले सुपरस्टार्स
1.ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी लगभग 14 साल चली थी। 2000 में वे विवाह के बंधन में बंधे और 2014 में उनका तलाक हो गया। बताया जाता है कि सुजैन ने ऋतिक से एलिमनी के रूप में लगभग 400 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। लेकिन उनका तलाक 380 करोड़ रुपए पर सेटल हुआ था। हालांकि, खुद ऋतिक ने इन ख़बरों को फर्जी बताया था।
2.करिश्मा कपूर और संजय कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की और 2016 में उनका तलाक हो गया। तलाक की शर्तों के अनुसार संजय कपूर ने अपने पिता का खार स्थित घर करिश्मा के नाम पर करा दिया था। इसके अलावा संजय ने बच्चों के नाम पर 14 करोड़ रुपए का बॉन्ड खरीदा था, जिसके ब्याज के 10 लाख रुपए हर महीने करिश्मा को देना तय किया गया था।
3.आमिर खान और रीना दत्ता
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता का तलाक भी बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में शामिल है। 1986 में उनकी शादी हुई और 2002 में उनका तलाक हो गया। बताया जाता है कि आमिर खान ने रीना दत्ता को एलिमनी के रूप में 50 करोड़ रुपए दिए थे।
4.सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान ने 1991 में 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। 2004 में उनका तलाक हो गया। 2005 में सैफ ने एक बातचीत में बताया था, “मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने थे, जिसमें से मैं लगभग 2.5 करोड़ रुपए दे चुका हूं। इसके अलावा मैं हर महीने एक लाख रुपए भी दे रहा हूं, जो बेटे इब्राहिम के 18 साल का होने तक जारी रहेगा।”