इस फिल्म की रिलीज से 14 साल पहले ही बनकर तैयार था टाइटल सॉन्ग , जिसे सुनते ही दीवाने हो गए थे लोग

कभी-कभी मेरे दिल में, ख्याल आता है…ये गाना भले ही दशकों पुराना हो लेकिन आज भी यह लोगों की जुबां पर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म रिलीज से 14 साल पहले ही इस गाने को बनाया जा चुका था।

KABHI KABHIE | canoeracing.org.uk

आपको बता दे की फिल्म कभी-कभी 1976 में रिलीज हुई। जिसमें अमिताभ बच्चन, राखी गुलजार, शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गज कलाकार थे। लेकिन ये गाना उससे 14 साल पहले 1962 में ही बना दिया गया था।

Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया

दरअसल, ये गाना कभी-कभी फिल्म के लिए बना ही नहीं था बल्कि इसे तो किसी और फिल्म के लिए म्यूजिशियन खैयाम ने तैयार किया था। फिल्म का नाम था काफिर लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई और ठंडे बस्ते में चली गई।

Amitabh Bachchan, Rakhee And Shashi Kapoor Film Kabhi Kabhi Has 44 Years Directed By Yash Chopra | 'कभी कभी' फिल्म के 44 साल बाद भी उठा सवाल आखिर क्यों अधूरी रह गई

बता दे की ये गाना भी यूं ही दबा रहा लेकिन 1976 में जब कभी-कभी फिल्म रिलीज हुई तो उसमे इसे शामिल किया गया। फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक थे, और खासतौर से कभी-कभी का टाइटल ट्रैक लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया था।

Kabhi Kabhie (1976) - IMDb

इस फिल्म में बेहतरीन म्यूजिक देने के लिए खैयाम को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला और लोगों की जुबां पर ऐसा चढ़ा कि आज भी इसके गानों को खूब गुनगुनाया जाता है। इस फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक थे और इसी वजह से लोग फिल्म से भी जुड़े।

कभी-कभी'

बता दे की गानों का म्यूजिक खैयाम ने दिया था तो गीत लिखे थे साहिर लुधियानवी। ये बात भी कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के माता-पिता भी नजर आए थे। इसका निर्देशन किया था यश चोपड़ा ने जिनके साथ अमिताभ ने सिलसिला फिल्म की थी जिसमे उनके साथ रेखा और जया बच्चन थीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *