इस फिल्म की रिलीज से 14 साल पहले ही बनकर तैयार था टाइटल सॉन्ग , जिसे सुनते ही दीवाने हो गए थे लोग
कभी-कभी मेरे दिल में, ख्याल आता है…ये गाना भले ही दशकों पुराना हो लेकिन आज भी यह लोगों की जुबां पर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म रिलीज से 14 साल पहले ही इस गाने को बनाया जा चुका था।
आपको बता दे की फिल्म कभी-कभी 1976 में रिलीज हुई। जिसमें अमिताभ बच्चन, राखी गुलजार, शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गज कलाकार थे। लेकिन ये गाना उससे 14 साल पहले 1962 में ही बना दिया गया था।
दरअसल, ये गाना कभी-कभी फिल्म के लिए बना ही नहीं था बल्कि इसे तो किसी और फिल्म के लिए म्यूजिशियन खैयाम ने तैयार किया था। फिल्म का नाम था काफिर लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई और ठंडे बस्ते में चली गई।
बता दे की ये गाना भी यूं ही दबा रहा लेकिन 1976 में जब कभी-कभी फिल्म रिलीज हुई तो उसमे इसे शामिल किया गया। फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक थे, और खासतौर से कभी-कभी का टाइटल ट्रैक लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया था।
इस फिल्म में बेहतरीन म्यूजिक देने के लिए खैयाम को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला और लोगों की जुबां पर ऐसा चढ़ा कि आज भी इसके गानों को खूब गुनगुनाया जाता है। इस फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक थे और इसी वजह से लोग फिल्म से भी जुड़े।
बता दे की गानों का म्यूजिक खैयाम ने दिया था तो गीत लिखे थे साहिर लुधियानवी। ये बात भी कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के माता-पिता भी नजर आए थे। इसका निर्देशन किया था यश चोपड़ा ने जिनके साथ अमिताभ ने सिलसिला फिल्म की थी जिसमे उनके साथ रेखा और जया बच्चन थीं।