बॉलीवुड में जब जीनत अमान ने कदम रखते ही मचा दिया था तहलका , अपनी बोल्डनेस स्टाइल से किया सबको प्रभावित

गुज़रे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ग्लैमरस, हॉट और अपने बोल्ड अंदाज के लिए आज भी जानी जाती है। उस दौर में जिस तरह से जीनत अमान बोल्डनस के साथ लोगों के सामने आई। आज भी उनका वो अंदाज लोग याद किया करते हैं। बेहद ही कम लोग शायद यह बात जानते होंगे कि जीनत अमान 70 के दशक की वो एक्ट्रेस हैं। जो भारत में फैशन का नया स्टाइल लाई थीं। कहा जाता है कि रेट्रो स्टाइल और हिप्पी ट्रेंड जीनत की ही देने हैं।

जीनत अमान की खूबसूरती के दीवाने आम से लेकर खास थे। फिर दम मारो दम गाने के जेनी नामक किरदार से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिला दी उनकी दीवानगी के ये आलम था की उनकी तस्वीर हर फ़िल्मी मैग्जीन पत्रिका में छप रही थी ।  उनकी हॉट एंड बोल्ड बॉडी ने सिनेमाघरों में आग लगा दी। दर्शकों की नज़रें उनसे हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं।

जीनत शुरू से मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं और इसी वजह से उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। 1970 में वे फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया पैसिफिक इंटरनेशनल जीतने में कामयाब रहीं।

आज भी युवाओं के बीच जीनत का यह स्टाइल खूब सुर्खियां बंटोरता है। जीनत अमान एक एक्ट्रेस से पहले मॉडल थीं । बड़े बड़े निर्माता उनको अपनी फिल्म के लिए अनुबंधित कर रहे थे । ये जीनत अमान ही थी जिन्होंने अपने बाद आने वाली एक्ट्रेसेस के लिए बोल्ड लुक्स अपनाना और आसान कर दिया था। जीनत अमान उस समय अपने हर लुक्स से सुर्खियां बटोरती थी। हीरा पन्ना फिल्म में तो बिकिनी पहनकर उन्होंने हंगामा मचा दिया था ।

देव साब का साथ जीनत ने कई फिल्मे की जिसमे – हरे रामा हरे कृष्णा के आलावा हीरा पन्ना, इश्क इश्क इश्क, प्रेम शास्त्र, वारंट, डार्लिंग डार्लिंग और कलाबाजसत्यम शिवम सुंदरम से जीनत अमान ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इस फिल्म में उनके बोल्ड लुक ने उन्हें नई पहचान दी थी।

जीनत अमान ने अपने करियर में हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, देव आनंद, शशि कपूर, मनोज कुमार, संजीव कुमार, फिरोज खान, संजय खान, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया।

उनकी कुछ हिट फिल्मो के नाम हंगामा, हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बरात,  रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, धमर वीर, शालीमार, डॉन, लावारिस, राम बलराम, कुर्बानी, दोस्ताना, द ग्रेट गैम्बलर, महान, पुकार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *