36 साल के यंग डायरेक्टर एटली कुमार ने इस समय बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया है। शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ में उन्होंने बेहद अलग अंदाज में प्रजेंट किया और यह फैंस को काफी पसंद आ रहा है। साउथ में हिट फिल्में दे चुके एटली का यह पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट था और उनके काम को सराहना मिल रही है। कमाई के मामले में ‘जवान’ 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब एटली कुमार बॉलीवुड के 2 बड़े सितारों के साथ फिल्म करना चाहते हैं। आइए, बताते हैं…
आपको बता दे की एटली कुमार का जन्म 21 सितम्बर 1986 को हुआ था। 36 साल के एटली ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया था। इसके बाद साल 2013 में फिल्म ‘राजा रानी’ कॉमेडी मूवी के जरिए उन्होंने फिल्मी सफर शुरू किया।
इसमें लीड एक्ट्रेस नयनतारा थीं। इसके बाद थालापति विजय के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी और दोनों ने हिट फिल्में दीं। अब एटली ने बॉलीवुड की ओर रुख किया है और उनके अंदाज को लोग पसंद कर रहे हैं।
बता दे की एटली कुूमार निर्देशित फिल्म ‘जवान’ 7 सितम्बर को जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म के जरिए शाहरुख खान का नया अवतार सामने आया है, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। इस मसाला फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति ने भी अहम भूमिका निभाई है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और अब फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।
अब खबर है कि एटली कुमार की सक्सेस रेट को देखते हुए अल्लू अर्जुन भी उनके साथ हाथ मिलाना चाहते हैं।
खबरों के अनुसार एटली अब कई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें से किसी एक फिल्म में वे और अल्लू अर्जुन साथ काम कर सकते हैं। इसके अलावा एटली बॉलीवुड से भी जुड़े रहना चाहते हैं और बॉलीवुड के बड़े कलाकारों संग काम करना चाहते हैं।
https://hindi.news18.com/
शाहरुख खान के बाद एटली की ख्वाहिश सलमान खान के साथ काम करने की है। एटली ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी विश लिस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने बॉलीवुड के बैचलर सलमान खान संग का नाम लिया। सलमान इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ हैं। सलमान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फ्लॉप रही थी।
https://hindi.news18.com/
एटली कुमार लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम आमिर खान हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ वे काम करना चाहते हैं। उनके अनुसार, आमिर बेहतरीन अभिनेता हैं और हर किरदार में वे जान डाल देते हैं।
https://hindi.news18.com/
एटली की लिस्ट में बॉलीवुड का एक और खास एक्टर शामिल है, जिनके साथ वे काम करने की इच्छा रखते हैं और वह हैं, ऋतिक रोशन। ऋतिक को वे परफेक्ट हीरो मटैरियल मानते हैं और फ्यूचर में उनके साथ किसी प्रोजेक्ट में हाथ मिलाना चाहते हैं।
अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। बहुत जल्द आपको बॉलीवुड के बादशाह की एक और मूवी देखने को मिलेगी। शाहरुख की आगामी फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो गई है। बता दे की इस फिल्म की शूटिंग चार दिन पहले 30 मार्च को पूरी कर ली गई…
फिल्म ‘भूतनाथ’ : 9 मई 2008 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘भूतनाथ’ की लोकप्रियता में अभी तक कोई कमी नहीं आई है आज भी यह फिल्म हर हफ्ते किसी न किसी चैनल पर दिखाई दे ही जाती है। यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसे देखने के बाद लोगों की भूत के प्रति धारणा…
राज कपूर की मशहूर फिल्म ‘श्री 420’ का वो गाना याद है आपको, जिसके बोल हैं ‘रमैया वस्तावैया, रमैया वस्तावैया’। ये वो गीत है जिसकी धुन आज भी बढ़ते धुन को थाम लेते हैं। ये फिल्म 1955 में रिलीज हुई थी। इस गाने के बोल पिछले 6 दशक से संगीत प्रेमियों को लुभाता आ रहा…
अंबानी के छोटे बेटे की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है। राधिका मर्चेंट देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन राधिका बेहद सादगी से अपनी जिंदगी जीती है बेहद खूबसूरत और करोड़पति होने के बाद भी वह बिल्कुल दिखावा करना पसंद नहीं करती। बता दे की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन के दोस्त हैं…
टीवी जगत के विलेन की बात हो तो सबसे पहले जहन में शाहबाज खान का नाम ही आता है। शाहबाज खान ने टीवी के कई सीरियल्स में खलनायक की भूमिका निभा इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज ये एक्टर अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। आपको बता दे की शाहबाज खान…
फेमस स्टार शम्मी कपूर : कपूर खानदान जो बॉलीवुड में एक खास पहचान रखता है। इस खानदान ने बॉलीवुड को कई दिग्गज स्टार्स दिए और इसी परिवार के एक फेमस स्टार थे शम्मी कपूर। जब भी उनका नाम आता है तो लोगों को याहू चाहे मुझे कोई जंगली कहे का गाना याद आ जाता है।…