बॉलीवुड में Atlee की हुई धांसू एंट्री , पसंद आ रहा लोगो को इनका काम : जाने इनकी Story

36 साल के यंग डायरेक्टर एटली कुमार ने इस समय बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया है। शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ में उन्होंने बेहद अलग अंदाज में प्रजेंट किया और यह फैंस को काफी पसंद आ रहा है। साउथ में हिट फिल्में दे चुके एटली का यह पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट था और उनके काम को सराहना मिल रही है। कमाई के मामले में ‘जवान’ 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब एटली कुमार बॉलीवुड के 2 बड़े सितारों के साथ फिल्म करना चाहते हैं। आइए, बताते हैं…

2023 में एटली कुमार की कुल संपत्ति, उम्र, वेतन, पत्नी, परिवार, विकी

आपको बता दे की एटली कुमार का जन्म 21 सितम्बर 1986 को हुआ था। 36 साल के एटली ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया था। इसके बाद साल 2013 में फिल्म ‘राजा रानी’ कॉमेडी मूवी के जरिए उन्होंने फिल्मी सफर शुरू किया।

Jawan director Atlee Kumar lives a luxury life, has made property worth crores at the age of 36 - लग्जरी लाइफ जीते हैं जवान के डायरेक्टर एटली कुमार, 36 साल की उम्र

इसमें लीड एक्ट्रेस नयनतारा थीं। इसके बाद थालापति विजय के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी और दोनों ने हिट फिल्में दीं। अब एटली ने बॉलीवुड की ओर रुख किया है और उनके अंदाज को लोग पसंद कर रहे हैं।

बता दे की एटली कुूमार निर्देशित फिल्म ‘जवान’ 7 सितम्बर को जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म के जरिए शाहरुख खान का नया अवतार सामने आया है,​ जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं। इस मसाला फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति ने भी अहम भूमिका निभाई है।
 एटली कुूमार निर्देशित फिल्म 'जवान' 7 सितम्बर को जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म के जरिए शाहरुख खान का नया अवतार सामने आया है,​ जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं. इस मसाला फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और अब फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म की सफलता को लेकर एटली खासे उत्साहित हैं.
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और अब फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।
अब खबर है कि एटली कुमार की सक्सेस रेट को देखते हुए अल्लू अर्जुन भी उनके साथ हाथ मिलाना चाहते हैं।
Atlee:'जवान' के बाद एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी में एटली, अल्लू अर्जुन के साथ बनाएंगे अगली फिल्म! - Jawan Director Atlee To Work With Pushpa The Rule Actor Allu Arjun
खबरों के अनुसार एटली अब कई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें से किसी एक फिल्म में वे और अल्लू अर्जुन साथ काम कर सकते हैं। इसके अलावा एटली बॉलीवुड से भी जुड़े रहना चाहते हैं और बॉलीवुड के बड़े कलाकारों संग काम करना चाहते हैं।
 शाहरुख खान के बाद एटली की ख्वाहिश सलमान खान के साथ काम करने की है. एटली ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी विश लिस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने बॉलीवुड के बैचलर सलमान खान संग का नाम लिया. सलमान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ हैं. सलमान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फ्लॉप रही थी.
https://hindi.news18.com/
शाहरुख खान के बाद एटली की ख्वाहिश सलमान खान के साथ काम करने की है। एटली ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी विश लिस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने बॉलीवुड के बैचलर सलमान खान संग का नाम लिया। सलमान इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ हैं। सलमान की पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फ्लॉप रही थी।
 एटली कुमार लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम आमिर खान हैं. मिस्टर परफे​क्शनिस्ट के साथ वे काम करना चाहते हैं. उनके अनुसार, आमिर बेहतरीन अभिनेता हैं और हर किरदार में वे जान डाल देते हैं. यदि भविष्य में कभी ऐसा होता है तो दर्शकों को कुछ नया और खास देखने को मिलेगा.
https://hindi.news18.com/
एटली कुमार लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम आमिर खान हैं। मिस्टर परफे​क्शनिस्ट के साथ वे काम करना चाहते हैं। उनके अनुसार, आमिर बेहतरीन अभिनेता हैं और हर किरदार में वे जान डाल देते हैं।
 एटली की लिस्ट में बॉलीवुड का एक और खास एक्टर शामिल है, जिनके साथ वे काम करने की इच्छा रखते हैं और वह हैं, ऋतिक रोशन. ऋतिक को वे परफेक्ट हीरो मटैरियल मानते हैं और फ्यूचर में उनके साथ किसी प्रोजेक्ट में हाथ मिलाना चाहते हैं.
https://hindi.news18.com/
एटली की लिस्ट में बॉलीवुड का एक और खास एक्टर शामिल है, जिनके साथ वे काम करने की इच्छा रखते हैं और वह हैं, ऋतिक रोशन। ऋतिक को वे परफेक्ट हीरो मटैरियल मानते हैं और फ्यूचर में उनके साथ किसी प्रोजेक्ट में हाथ मिलाना चाहते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *