हिंदी सिनेमा से कुछ इस तरह गायब हुई यह बोल्ड एक्ट्रेस , जानिए कैसे हिरोइनों ने ली जगह

वैंप बदल देती है एक पल में पूरी कहानी:

सिनेमा में एक विलेन हीरोइन को तंग कर कहानी में नया मोड़ लाता है, लेकिन वैंप कहानी में आकर एक पल में सब कुछ बदल देती है। ये है हिन्दी सिनेमा में वैंप की ताकत। अगर पुरानी हिंदी फिल्में देखें तो वैंप अक्सर बोल्ड कपड़े पहनती है। कहानी के किरदारों को अपने जलवों से प्रभावित करती है और गलत काम अपनी मर्ज़ी से करती है।

वैंप किरदार से सालो तक रहती है याद 

60 और 70’s में वैंप में नई अभिनेत्रियां आईं। वैंप का कहानी में एक अलग रोल होता है। कुछ वैंप तो एक गाने में बोल्ड कपड़े पहनकर डांस करती है। हिन्दी सिनेमा की वैंप अपने एक किरदार या गाने से सालों तक लोगों को याद रहती है।

चाहे वो ‘मोना डार्लिंग’ हो 

चाहे वो बिंदु का किरदार ‘मोना डार्लिंग’ हो या फिल्म ‘कटी पतंग’ का गाना- ‘मेरा नाम शबनम’ हो या फिर हेलेन हों, पदमा खन्ना हों, बिंदु हों, अरुणा ईरानी हों या शशिकला। पद्मा खन्ना की फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ का गाना ‘हुस्न के लाखों रंग’ लोगों को बहुत पसंद आया। हेलेन के बहुत से गाने तो सुपरहिट रहे। अरुणा ईरानी को अनिल कपूर और माधुरी की फिल्म ‘बेटा’ में नेगेटिव किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है।

बिंदु ने बताया 

बीबीसी से खास बातचीत में ‘मोना डार्लिंग’ ने बताया था कि उन्हें वैंप के ही रोल मिले है। बिंदु ने कहा, “जब मैंने शुरुआत की तो खलनायिका का दौर था। मैं बनना हीरोइन चाहती थी, लेकिन किसी ने कहा कि मैं बहुत पतली हूं। हिंदी ठीक से नहीं बोल सकती। बहुत लंबी हूं फिर वही मेरी कमियां लोगों को पसंद आई। मैंने शुरुआत की फिल्म ‘दो रास्ते’ के साथ और मैं बन गई विलन।

इस तरह से वैंप हुई ग़ायब

80 और90’s तक आते-आते वैंप के किरदार में बदलाव आया। अब वैंप के साथ ही हीरोइन भी बोल्ड थी। अब वैंप तो कोई रिश्तेदार ही निकलती। चाहे ‘राजा हिन्दुस्तानी’ की करिश्मा कपूर की सौतेली मां हो या फिल्म ‘बेटा’ की सौतेली मां लेकिन अब कोई भी अभिनेत्री नहीं करती  ख़ासकर वैंप के रोल। 90’s के अंत तक हीरोइन भी विलन बनने को राजी थी। चाहे वो ‘गुप्त’ में काजोल हो या ‘प्यार तूने क्या किया’ में उर्मिला मातोंडकर हो। कुछ इस तरह हिन्दी सिनेमा से वैंप हुई ग़ायब।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *