जब बॉलीवुड को मिलने वाला था एक और सुपरस्टार लेकिन किस्मत का नहीं मिला साथ , जाने कौन है वो एक्टर
बॉलीवुड को एक और सुपरस्टार मिलने वाला था, लेकिन उस एक्टर को किस्मत का साथ नहीं मिला और फिल्मी करिअर शुरू होते ही खत्म हो गया । ये कहानी है फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर विवेक मुशरान की।

आपको बता दे की वैसे तो, विवेक की बॉलीवुड एंट्री धमाकेदार थी, 9 अगस्त 1991 को रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म ‘सौदागर’ ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था और दर्शकों के बीच विवेक काफी पॉपुलर हो गए थे।

फिल्म ‘सौदागर’ की रिलीज के बाद सभी को यही लग रहा था कि विवेक बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे और एक सुपरस्टार के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे, लेकिन ऐसा हो न पाया। सुपरस्टार तो दूर, फिल्म ‘सौदागर’ के बाद उनकी कोई भी फिल्म नहीं चल पाई, हालांकि इसके पीछे की एक कहानी है। दरअसल, जिस साल विवेक ने बॉलीवुड में कदम रखा था, उसी साल अक्षय कुमार की भी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई थी।

बता दे की विवेक से पहले अक्षय की फिल्म ‘सौगंध’ 25 जनवरी 1991 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और विवेक से पहले अक्षय लोगों के बीच मशहूर हो चुके थे। ऐसे में फिल्म ‘सौदागर’ की रिलीज से पहले ही विवेक के हाथ एक और बड़े बजट वाली फिल्म लग गई थे, जिसे प्रड्यूसर हरीश शाह बना रहे थे और वह उस दौर के काफी मशहूर प्रोड्यूसर थे।
हरीश शाह ने अपनी किताब ‘Tryst With Films’ में बताया है कि वह एक फिल्म बना रहे थे, जिसके लिए उन्होंने लीड रोल के लिए ‘सौदागर’ के विवेक मुशरान और मनीषा कोइराला को साइन किया था।

विवेक मुशरान और मनीषा कोइराला के अलावा फिल्म के लिए हरीश ने हेमा मालिनी और दिलीप कुमार को साइन कर चुके थे। वहीं, हरीश को इस फिल्म में एक सेकंड लीड हीरो की भी तलाश थी, जिसके लिए उन्होंने अक्षय कुमार से संपर्क किया था और वह इस रोल भी करने के लिए तैयार हो गए थे।

आपको बता दे की सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पेंच वहीं फंस गया जब अक्षय ने इस फिल्म को करने के लिए एक शर्त रख दी। अक्षय ने कहा था कि वह विवेक से सीनियर, क्योंकि उनकी फिल्म पहले रिलीज हुई है, इसलिए फिल्म के क्रेडिट में विवेक से पहले उनका नाम आना चाहिए।

वहीं, विवेक इस बात को मानने से तैयार नहीं थे, हालांकि हरीश ने दोनों एक्टर को समझाने की पूरी कोशिश की, कि वह क्रेडिट को मुद्दा न बनाएं, लेकिन अक्षय ने उनकी एक भी न सुनी और उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया, जिसके बाद ये फिल्म बन ही नहीं पाई. अगर ये फिल्म बन जाती तो ‘सौदागर’ के बाद विवेक की ये दूसरी सुपरहिट फिल्म होती, लेकिन उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला और फिर देखते ही देखते वह पर्दे से गायब होते चले गए, हालांकि फिल्मों के बाद उन्होंने टीवी पर भी कुछ शोज किए और आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘माई’ में देखा गया था।