बॉलीवुड की वो कौनसी फिल्मे है जिनकी आधी शूटिंग पूरी होने के बाद बदल दिए गए थे मेन कैरेक्टर , जाने पूरी जानकारी यहाँ
बॉलीवुड का नाम सुनते ही सबसे पहले एक्शन, फिल्मे , एक्टर, डांस, बॉलीवुड का यही सब कुछ दिमाग में आता है। हर साल हजारों फिल्में बॉलीवुड में रिलीज होती है जिनमे से कई सारी सुपर डुपर हिट हो जाती है तो कुछ फ्लॉप भी होती है।
कुछ फिल्मों के स्टार कास्ट कमाल के होने की बावजूद फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो कभी कभी नए अभिनेता होने के बाद भी फिल्म हिट हो जाती है। बॉलीवुड में हमेशा किसी भी फिल्म का बहुत प्रचार किया जाता है, ताकि वो हिट हो। लेकिन हर बार जैसा हमे दिखाया जाता है, फिल्म वैसी नहीं होती है। ऐसा बहुत बार होता है जब टेलर रिलीज होता है तो उसमे कुछ और ही होता है । और फिल्म में कुछ और । कभी फिल्म में काफी सारे बदलाव किए जाते है, और कभी कभी ये बदलाव लीड एक्टर के भी होते है।
आपको हम आज बताने वाले है की किन किन फिल्मों से लीड एक्टर को किस वजह से बदल दिया गया था ?
1 केसरी फिल्म में अक्षय कुमार ने रणदीप हुडा को किया था रिप्लेस –
केसरी फिल्म के लीड रोल का किरदार पहले रणदीप हुडा निभाने वाले थे, यहां तक की फिल्म का आधा हिस्सा रणदीप हुडा के साथ शूट भी हो चुका था। लेकिन बाद में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने हाथ खड़े कर दिए और फिर रणदीप की जगह अक्षय कुमार को लीड रोल सौंपा गया। 2019 में रिलीज हुई फिल्म केसरी काफी हिट हुई थी। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित लिखित कहानी थी।
2 जग्गा जासूस में गोविंदा भी आने वाले थे नजर-
2017 में अनुराग बसु की जग्गा जासूस फिल्म आई थी, जिसमे लीड रोल में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ थे।इस फिल्म में गोविंदा का एक कैमियो भी होना था, जिसके बारे में किसी को भी नही पता था। लेकिन अनुराग बासु ने एक इंटरव्यू में बताया था की स्टोरीलाइन में कुछ बदलाव होने की वजह से गोविंदा को इस फिल्म से हटा दिया गया था।
3 हर्षवर्धन राने में रिप्लेस किया अभिषेक बच्चन को, फिल्म पलटन में –
फिल्म पलटन एक जंग और जवानों की फिल्म है, जो 2018 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म में कई बड़े सितारे जैसे जैकी श्राफ, सोनू सूद, हर्षवर्धन राने, रोनित रॉय, ईशा गुप्ता जैसे बड़े सितारे है। पहले लीड रोल के लिए अभिषेक बच्चन को चुना गया था। लेकिन फिल्म की अनाउंसमेंट से पहले ही अभिषेक ने इस रोल को छोड़ दिया, और उनके बदले हर्षवर्धन राने को लिया गया।
4 फिल्म फितूर में तबु की जगह होने वाली थी रेखा-
2016 में रिलीज हुई फिल्म फितूर एक किताब ग्रेट एक्सपेक्टेशंस पर आधारित है। इस फिल्म में काफी बड़े बड़े सितारे नजर आये थे । जैसे की तबु, सिद्धार्थ रॉय कपूर, लारा दत्ता, कटरीना कैफ, अजय देवगन, अदिति राव हैदरी और भी कई सारे सितारे । लेकिन पहले बेगम हजरत जान महल का किरदार रेखा निभाने वाली थी। लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था क्योकि उन्हें बेगम हजरत जान महल का किरदार पसंद नही आया था। फिर बाद में इस किरदार को तबु ने निभाया था।
5. हर्षवर्धन कपूर को आयुष्मान खुराना ने रिप्लेस किया था फिल्म अंधाधुन में-
अंधाधुन फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से मानी जाती है। लेकिन पहले आयुष्मान खुराना के बदले इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर को ये करिदार निभना था । लेकिन उन्हें डायरेक्टर एस राघवन की क्रिएटिविटी पसंद नही आई इसीलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था । यहां तक की जब डायरेक्टर राघवन ने हर्षवर्धन को फिल्म के वर्कशॉप में शामिल होने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया था , फिर ये करिदार आयुष्मान खुराना ने किया था । मानना है की शायद ये फिल्म अच्छे हाथों में ही गई, क्युकी आयुष्मान खुराना ने अपने रोल के साफ पूरी तरह से इंसाफ निभाया था ।
6 ऑल इज वेल में सुप्रिया पाठक ने स्मृति ईरानी को किया था रिप्लेस
रोमाटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में ऋषि कपूर और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। और ये फिल्म 2015 में आई थी । इस फिल्म में मां का रोल निभाने के लिए स्मृति ईरानी को कहा गया था लेकिन उस वक्त ही वो HRD मिनिस्टर बन चुकी थी जिसकी वजह से वो ये करिदार नहीं कर सकी थी। यहां तक की स्मृति के साथ कुछ सीन शूट होने के बावजूद सुप्रिया पाठक को चुना गया था ।
7 रोमियो अकबर वाल्टर में सुशांत सिंह राजपूत को हटा कर रखा गया जॉन अब्राहम को –
रोमियो अकबर वाल्टर एक जासूस वाली फिल्म है जिसमे जॉन अब्राहम लीड रोल में है। लेकिन आपको पता है की इस फिल्मे की हैरानी की बात क्या थी – इस फिल्म की पहली पसंद जॉन अब्राहम नही बल्कि सुशांत सिंह राजपूत थे। यहां तक की उनके पोस्टर्स तक छप चुके थे।लेकिन सुशांत उस वक्त राबता और ड्राइव जैसी फिल्म कर रहे थे इसीलिए उन्हें इसके लिए समय नहीं मिल पाया और रोमियो अकबर वाल्टर से सुशांत को हटा दिया गया और जॉन अबारहम को लिया गया था ।
8 शाहिद कपूर की जगह अर्जुन कपूर नजर आने वाले थे कबीर सिंह में –
कबीर सिंह शायद शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही होगी ये । यहां तक की शायद शाहिद के अलावा किसी और को कबीर सिंह के किरदार में हम सब सोच भी नही सकते थे , क्युकी उन्हने ये करिदार बहुत अच्छे से निभाया था । पहले अर्जुन कपूर को ये फिल्म मिलने वाली थी लेकिन डायरेक्टर एस आर वांगा चाहते थे की शाहिद कपूर ये रोल प्ले करे। और शहीद इस बात पर खरे भी उतरे ।