कैसे मनीषा कोइराला की बीमारी ने लगाया था उनके करियर पर ब्रेक , अपनी किताब के जरिये बताई उन्होंने आपबीती
फिल्म ‘सौदागर’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू:
मनीषा कोइराला 90’s की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से लोगों के दिल जीते थे। 1991 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सौदागर’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मनीषा ने कई यादगार फिल्में भी कीं, जिनके लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी मिले है। बेहतरीन अभिनय के कारन मनीषा ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया और फिल्मी दुनिया में अपना एक मुकाम हासिल किया। मनीषा का जन्म16 अगस्त 1970 में हुआ था।
नेपाली फिल्म से की थी अपने करियर की शुरुआत
मनीषा कोइराला के दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और पिता प्रकाश राजनीति में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। मनीषा की शुरुआती पहचान नेपाली की बॉलीवुड अभिनेत्री से हुई है। उन्होंने 1989 में नेपाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 90’s में उन्होंने कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स जैसे सलमान, शाहरुख, आमिर, गोविंदा, संजय दत्त के साथ भी काम किया।
बुरे बक्त से उभरने के लिए शुरू किया शराब पीना
मनीषा की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनका जीवन काफी दर्दनाक रहा है। बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब मनीषा कोइराला का करियर ख़तम होने लगा। इस गम से उभरने के लिए अभिनेत्री ने शराब और ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। मनीषा कोइराला ने साल 2010 में सम्राट दहल से शादी की, लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई जिसके चलते दो साल में ही दोनों का तलाक हो गया।
बीमारी का पता लगते ही मनीषा के पैरों तले जमीन खिसक गई
साल 2012 में मनीषा की तबीयत अचानक कुछ ज्यादा खराब हुई, जिसके बाद वह मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में इलाज के लिए गयी। इलाज के के समय उन्हें पता चला कि उनके गर्भाशय में कैंसर है। इस खबर के बाद से तो जैसे मनीषा के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह कुछ सोच नहीं पा रही थीं, उन्हें लग रहा था कि ये कैंसर उनको मार डालेगा। हालांकि इसके बाद मनीषा ने न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया। लगभग एक साल तक उनका इलाज चला उसके बाद जब वह ठीक होकर लौटीं तो उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी।
बीमारी के बाद इस फिल्म से की बापसी
मनीषा अब पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं और उनकी गाड़ी जिंदगी की पटरी पर तेजी से दौड़ रही है। कैंसर से उभरने के बाद मनीषा कोइराला ने अपनी किताब ‘हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ’ लॉन्च की। किताब के जरिए उन्होंने अपनी आपबीती और संघर्ष की कहानी बताई। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने फिल्म ‘डियर माया’ से बॉलीवुड में वापसी की थी।