लेडी विलेन के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेस , जालिम सास का किरदार भी निभाया
60 से लेकर 90’s तक की फॅमिली फिल्मो का मजा आज की फिल्मो में नहीं आता:
60 से लेकर 90’s तक बॉलीवुड में फैमिली फिल्मों की होड़ लगई हुई थी।लोगों को घर-घर की कहानी देखने में काफी मजा आता था।लोग ऐसी हर फिल्म को देखना पसंद किया करते थे, जिसमें पूरा परिवार दिखाया जाता था, लेकिन उन सभी कैरेक्ट्स में एक ऐसा भी कैरेक्ट होता था, जिससे सभी को नफरत हुआ करती थी और एक कैरेक्टर ‘बेरहम सास’ का हुआ करता था। आज भी ऐसी फिल्में बनती हैं, लेकिन जो मजा उस दशक की फिल्मों में आता था वो अब नहीं आता। जानिए उन बेरहम सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में।
1.अरुणा ईरानी
अरुणा ईरानी का नाम इस हिट लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने समय में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।एक दौर था जब अरुणा ईरानी ने पर्दे पर लेडी विलेन की परिभाषा ही बदल कर रख दी थी। अरुणा ने भी गोविंदा और अनिल कपूर की फिल्मों में खूब विलेन के किरदार निभाए हैं। बेरहम मां और सास बनकर उन्होंने लोगों की नफरत का सामना किया है।
2.बिंदु
बिंदु भी अपने दौर की बोल्ड एक्ट्रेस में गिनी जाती थी। उन्होंने फिल्मों में लेडी विलेन के किरदार के साथ ही अपनी बोल्ड अदाओं का जलवा भी बिखेरा है। साल 1970 से लेकर 1980 तक उन्होंने कई फिल्मों में केवल विलेन का ही किरदार निभाया।उन्हीं में से एक किरदार ‘जालिम सास’ का भी रहा। इसके अलावा उन्होंने बेरहम ननद और भाभी बनकर घर की बहू को खूब तड़पाया है।
3.ललिता पवार
रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ललिता पवार तो आप सभी को याद ही होंगी। ललिता ने साल 1928 में फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।ललिता करीबन साल 1987 तक हिंदी फिल्मों में सक्रिय रहीं। ललिता ने कई हिट फिल्मो में दमदार विलेन का किरदार निभाया और साथ ही कई फिल्मों में उनको जुल्म करने वाली सास के तौर पर भी देखा गया है।
4.रोहिणी हट्टागंड़ी
फिल्म ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाने वाली रोहिणी हट्टागंड़ी ने फिल्म ‘महात्मा गांधी’ में गांधी जी की पत्नी ‘कस्तूरबा’ का किरदार भी निभाया था। इसके बाद उन्होंने जितने भी लेडी विलेन वाले किरदार किए सभी ने काफी सुर्खियां बटोरीं और पसंद भी किए गए।