बॉलीवुड के 7 ऐसे गाने जो शूट हुए बिना किसी ब्रेक के एक ही शॉट , यहाँ देखे इन गानों की लिस्ट

बॉलीवुड की कई फिल्में रिकॉर्ड टाइम में शूट हुई हैं तो कुछ बेहद खतरनाक लोकेशन्स और मुश्किल हालातों में शूट हुई हैं। उसी तरह बॉलीवुड में कई ऐसे गाने भी हैं जो सिर्फ एक टेक में शूट हुए हैं। ये बात इसलिए गौर करने लायक है क्योंकि बॉलीवुड गानों में अक्सर मुश्किल कोरियोग्राफी या कॉमप्लेक्स इमोशन्स होते हैं जिन्हें पर्दे पर दिखाने के लिए या कैमरे में कैद करने के लिए कई टेक्स लेने पड़ते हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ पॉपुलर गानों की बात कर रहे हैं जो सिर्फ एक टेक में शूट किए गए थे।

1.दिल बेचारा-दिल बेचारा 

आज भी ये कहते हुए दिल दुखता है कि ये सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी। लेकिन वो अपनी आखिरी फिल्म में भी कमाल कर गए। इस गाने की कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया कि थोड़ी-सी रिहर्सल के बाद सुशांत ने ये गाना एक ही टेक में शूट कर लिया था।

2.गल्लां गूड़ियां -दिल धड़कने दो 

2015 में आई ज़ोया अख्तर की इस फिल्म का ये गाना आज भी हर पार्टी और शादी में बजाया जाता है। ये एक बहुत ही पेपी डांस नंबर है जिसे एक क्रूज़ शिप पर शूट किया गया था कई एक्टर्स के साथ और वो भी सिर्फ एक टेक में।

3.सेक्सी बलिए -सीक्रेट सुपरस्टार

आमिर खान और ज़ायरा वसीम स्टारर की ये फिल्म एक बहुत ही प्यारी और खूबसूरत फिल्म थी और उतने ही अच्छे इसके गाने भी थे। फिल्म के आखिर में दिखाए गए इस गाने ‘सेक्सी बलिए’ में आमिर का डांस सीक्वेंस को एक बार में शूट किया गया था।

4.ए छोरी ज़रा नच के दिखा – कैश 

अजय देवगन, शमिता शेट्टी, दिया मिर्ज़ा, ज़ायद खान, एशा देओल और रितेश देशमुख स्टारर ये फिल्म ज़्यादातर लोगों को याद नहीं होगी, याद रखने जैसा कुछ है भी नहीं! हालांकि इसके गाने उस समय काफी पॉपुलर हुए थे और इसका ये गाना ‘ए छोरी ज़रा नच के दिखा’ एक टेक में शूट किया गया था।

5.चले जैसे हवाएं – मैं हूं ना

फिल्म ‘मैं हूं ना’ कई वजहों से खास है। ये बतौर डायरेक्टर फराह खान की पहली फिल्म थी तो इसमें ब्लॉकबस्टर डांस नंबर्स होना तो लाज़िमी था। फिल्म के बेहद पॉपुलर गाने ‘चले जैसे हवाएं’ को एक टेक में शूट किया गया था। ये बहुत बड़ी बात है क्योंकि इस गाने में पूरे कॉलेज कैंपस और स्टार्स के साथ ढेर सारे बैकग्राउंड डांसर्स को भी शूट किया गया था।

6.राबता – एजेंट विनोद

ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो लेकिन इसका ये गाना आज भी सुपरहिट है। इसी गाने ने अरिजीत सिंह को पहचान दिलाई। इन सबके अलावा इस गाने की एक और खास बात ये है कि ये गाना एक टेक में शूट किया गया था। एक्शन सीक्वेंस पर ये रोमांटिक गाना बहुत ही खूबसूरत है।

7.रूप तेरा मस्ताना – आराधना

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर, दोनों के ही करियर की सबसे आयकॉनिक फिल्मों में से एक के इस आयकॉनिक गाने को एक टेक में शूट किया गया था। ये जिस तरह का सेंशुअल और रोमांटिक गाना था उसे ध्यान में रखते हुए हम कह सकते हैं कि इस तरह के गाने को एक टेक में शूट करना वाकई कमाल है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *