एक भूतिया बंगला जिसने राजेंद्र कुमार को बना दिया जुबली कुमार , जो बने बॉलीवुड के सबसे आमिर एक्टर
अगर टैलेंट हो तो इंसान क्या हासिल नहीं कर सकता ? लेकिन कई बार ये टैलेंट भी काम नहीं आता और फिर आपको किसी करिश्मे का इंतजार रहता है। कुछ ऐसा ही करिश्मा हुआ था जुबली कुमार यानि एक्टर राजेंद्र कुमार के साथ। राजेंद्र कुमार ने स्टारडम की जो ऊंचाइयां छूईं वो आज तक कोई नहीं छू पाया। क्या आप जानते हैं कि इनकी सफलता की वजह एक भुतहा बंगला था ?