देवानंद के भाई के साथ इन बॉलीवुड सुपरस्टार के भाई भी नहीं दिखा पाए कमल , अक्षय खन्ना से लेकर शामिल है ऋषि कपूर तक

विजय  आनंद बतौर हीरो नहीं दिखा पाए कमाल: 

हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, फिल्ममेकर, निर्माता और स्क्रीनराइटर विजय आनंद। 23 फरवरी 2004 को मुंबई में उनका निधन हो गया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में चार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। उन्हें देवानंद की फिल्म ‘गाइड’ और ‘जॉनी मेरा नाम’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, लेकिन बतौर अभिनेता विजय का सिक्का कभी नहीं चल पाया। वह सुपरस्टार रहे देवानंद के भाई थे। ऐसे में विजय के साथ ऐसे कई अभिनेता रहे हैं जो भाई की तरह सुपरस्टार साबित नहीं हो सके।

1.अक्षय खन्ना-राहुल खन्ना

अक्षय खन्ना को बॉलीवुड का ‘हटके’ एक्टर कहा जाता है। अक्षय ज्यादातर फिल्मों में ऐसे रोल निभाते हैं जो एकदम ‘हटके’ होते हैं इसी वजह से उनके नाम का सिक्का बॉलीवुड में आज भी चलता है। वहीं उनके भाई राहुल खन्ना ने करियर की शुरुआत दीपा मेहता की ‘अर्थ’ फिल्म से की थी। इसके बाद कई सारी फिल्म की लेकिन वह खास कमाल नहीं दिखा पाए।

2.आमिर खान-फैजल

आमिर खान जो भी करते हैं वो परफेक्ट करने में यकीन करते हैं। यह बात उनकी फिल्मों में भी साफ तौर पर नजर आती है। आमिर खान की 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। जिससे उन्हें देखते ही देखते बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया। वहीं उनके भाई फैजल खान फिल्मों में अपना सिक्का नहीं चला पाए।

3.सनी देओल-बॉबी देओल

सनी ने 1983 में रोमांटिक फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद जल्द ही अपनी इमेज को तोड़ते हुए पापा धर्मेंद्र की तरह ‘एंग्री यंगमैन’ बन गए। हालांकि उनके छोटे भाई बॉबी देओल का फिल्मी सफर शुरुआत में हिट हुआ और फिर धीमा पड़ गया। बॉबी बीते वर्ष 2018 में सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ में नजर आए थे, लेकिन एक्टिंग और शोहरत के मामले में वह अपने भाई सनी देओल से आज भी कोसों दूर है। यहां तक कि उनका नाम फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार होने लगा हैं।

4.ऋषि कपूर – राजीव कपूर

ऋषि कपूर ने बतौर लीड एक्टर ‘बॉबी’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज भी सिनेमाजगत में इनकी एक्टिंग का लोहा माना जाता है। वहीं ऋषि के छोटे भाई राजीव कपूर का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा

5.देवानंद-विजय आनंद

सुपरस्टार देवानंद भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी जबरदस्त एक्टिंग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। देवानंद पहली बार 1940 में एक्ट्रेस सुरैया के अपोजिट नजर आए थे उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं उनके भाई विजय आनंद की बात करें तो एक्टिंग के मामले में वह काफी पीछे थे। ज्यादातर फिल्मों में विजय आनंद ने साइड रोल ही किये थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *