शोहरत की बुलंदियाँ छूने के बाद भी इन सितारों ने झेली निजी जिंदगी में तकलीफे , अंतिम दिन काटे गरीबी में

बॉलीवुड के इन सितारों ने अंतिम दिन गरीबी में काटे :

मायानगरी में बसी मनोरंजन की दुनिया सपने तो हर किसी को दिखाती है लेकिन हर किसी के सपने मुकम्मल हों और अंत समय तक उनका वहीं रुतबा बना रहे ऐसा कम ही हो पाता है। मनोरंजन की दुनिया में एक से एक नायाब सितारे देखने को मिले जिन्होंने मेहनत की, सफलता पाई, शोहरत-दौलत में हर किसी से आगे निकल गए लेकिन फिर जिंदगी में एक झटका लगा और उनका बेहद दर्दनाक अंत हुआ। बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने जीवन के अंतिम दिन गरीबी में काटे।

आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी इन सितारों की हालत

यहां तक कि कई सितारों के पास अंतिम समय में पानी पिलाने वाले तक नहीं थे। उनके जीवन लीला समाप्त होने के बाद जब उनकी कहानी सामने आई तो हर किसी की आंखें भर आईं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जिन्होंने अपने जीवन में सफलता और शोहरत देखने के बाद अकेले में तोड़ दिया था दम।

1.परवीन बाबी

परवीन बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। पर्दे पर उनका एक अलग ही चार्म था। वो पहली भारतीय अभिनेत्री थीं जिनकी तस्वीर टाइम मैगजीन के कवर पर छपी थी। उनकी खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना था। हालांकि परवीन एक मानसिक बीमारी से पीड़ित हो गईं थीं और इसका असर उनके करियर पर भी पड़ने लगा था। निजी जिंदगी में उन्हें कभी सच्चा प्यार नहीं मिल पाया और अपने आखिरी समय में बिल्कुल अकेली रह गईं। परवीन की मौत की खबर तीन दिन बाद मिली थी। किसी समय में पर्दे पर राज करने वाली अभिनेत्री की ऐसी दर्दनाक मौत होगी किसी ने नहीं सोचा था।

2.भारत भूषण

भारत बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता थे। वे अपनी एक्टिंग स्किल के लिए ही नहीं बल्कि स्क्रिप्ट राइटिंग और प्रोडक्शन टैलेंट की वजह से भी मशहूर थे। फिल्म ‘बैजू बावरा’ में मीना कुमारी संग काम करने वाले भारत भूषण ने अपनी जबरदस्त पहचान बना ली थी। पर्दे पर भारत ने जितने दर्द भरे किरदार निभाए असल जिंदगी में भी तकदीर ने उन्हें वैसे ही दर्द दिए। बचपन में उन्होंने अपनी मां खो दी थी, वहीं बच्चे को जन्म देते हुए उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। रंगीन फिल्मों के आ जाने से भारत भूषण का करियर भी डगमगाने लगा। अंत समय में उन्हें अपनी गाड़ी और संपत्ति सब बेचना पड़ा और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई।

3.विमी

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विमी ने बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘हमराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। विमी ने पर्दे पर कई किरदार निभाए लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने बहुत दुख झेले थे। पति और बच्चों के बावजूद उनके जीवन में कभी शांति नहीं रही। उनका करियर भी जल्द ही पटरी से हिलने लगा। उस वक्त उनके पति ने साथ दिया लेकिन विमी संग उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था। धीरे धीरे विमी फिल्मों से दूर हो गईं और उनके पैसे खत्म होने लगे। अंत समय में शराब पीने के कारण उन्हें शारीरिक समस्याएं हो गईं और उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका निधन हो गया। ऐसी खबर भी सामने आई थी कि उनके पार्थिव शरीर को ठेले से शमशान घाट तक पहुंचाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *