बॉलीवुड के इन 32 स्टार्स को लेकर बनाई थी फिल्म ‘LOC कारगिल’ की शूटिंग, जाने फिल्म की से जुड़े किस्से

1999 का कारगिल युद्ध :  

भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध को आज 23 साल हो गए हैं। 26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बॉलीवुड के लिए भी कारगिल का महत्व है। इसलिए , मशहूर लेखक व निर्देशक जे पी दत्ता ने 2003 में इस जंग पर ‘एलओसी कारगिल’ फिल्म बनाई थी।

बॉलीवुड के ये दिग्गज कलाकार थी फिल्म में 

इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार जैसे संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, संजय कपूर, अभिषेक बच्चन, मोहनीश बहल, अक्षय खन्ना, नागार्जुन अक्कीनेनी, आशुतोष राणा जैसे एक्टर शामिल थे।  फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में कुल 32 एक्टर्स ने अहम किरदार निभाया था। वहीं अभिनेत्रियों में करीना कपूर, रानी मुखर्जी, ईशा देओल आदि मुख्य भूमिकाओं में थीं। 

1000 सेना के जवान और 55 कैमरा क्रू की टीम शामिल थी 

फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में 1000 सेना के जवान भी शामिल हुए थे। इस फिल्म का सेट और लोकेशन इतना बड़ा था कि शूटिंग के दौरान एक्टर्स का कहना था कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वे एक साथ 5 फिल्मों में काम कर रहे हैं।  फिल्म का लेह की ऊंचाई पर शूट की गई है। बताया जाता है कि फिल्म की शूट‍िंग के लिए कुल 55 कैमरा क्रू मौजूद थे।

फिल्म ‘बॉर्डर’ का निर्देशन भी जेपी दत्ता ने किया 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर जेपी दत्ता ने फिल्म की शूटिंग से पहले कारगिल युद्ध में शहीद परिवारों के साथ कई बार बैठक भी की थी। फिल्म बनाने में उनसे कोई गलती न हो इसलिए वे हर बात नोटबुक में लिखते जाते थे।  डायरेक्टर जेपी दत्ता ने फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ से पहले 1997 में फिल्म ‘बॉर्डर’ का निर्माण किया था। यह फिल्म हिट फिल्मों में से एक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *