परवीन बाबी और जीनत अमान जो है बॉलीवुड का पहला ग्लैमर , जिन्होंने 70 के दशक में दिया बॉलीवुड को नया मुकाम

70 के दशक की बहुत सी हीरोइने अब पर्दे से दूर हो गईं तो कुछ कभी कभार लाइमलाइट में आ जाती है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब अपनी खूबसूरत अदाओं से इन हसीनाओं ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया था। इन अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय से प्रतिभा का परिचय तो दिया ही साथ ही ऐसी खूबसूरती भी दिखाई कि देखने वाला सब कुछ भूल गया।

परवीन बाबी और जीनत अमान के बिना 1970 बिलकुल फीका था जब पर्दे पर ज्यादातर हीरोइनें सिर्फ सूट साड़ी पहनें नजर आती थीं उस दौर में बिकिनी और बोल्ड कपड़ो में  हिंदी फिल्म जगत  ने हंगामा मचा दिया था।  दोनों ने  खूबसूरती व ग्लैमर का  पैमाना ही बदल गया. दोनों ने अपने  स्टाइल स्टेमेंट से लोगों का दिल जीत लिया. मॉडर्न और बोल्ड आउटफिट के साथ ही दोनों ने कई बड़ी फिल्मो  में काम किया दोनों अभिनेत्रीओ ने बिकिनी का ट्रेंड बॉलीवुड में शुरू किया था.

दोनों की अदाओं का खुमार सिर्फ आम जनता पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई हैंडसम हंक पर भी था। ये ही वजह थी कि हर कोई उनका आशिक होने का दावा किया फिरता था उनकी खूबसूरती और बेमिसाल अभिनय के हमेशा लोग दीवाने रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *