‘वीर-जारा’ से ‘संजू’ तक, इन फिल्मो की शूटिंग हुई है बॉलीवुड के एक्टर्स के घरो में

बॉलीवुड की इन फिल्मों की शूटिंग स्टार्स के घर पर हुई :

बॉलीवुड फिल्मों में सितारों की एक्टिंग, कहानी और संगीत के अलावा शूटिंग लोकेशन काफी मायने रखती है। फिल्म के दृश्यों की खूबसूरती पर इसका असर होता है। यही वजह है कि फिल्म की मांग के मुताबिक मेकर्स काफी-सोच समझकर फिल्म की शूटिंग लोकेशन का चुनाव करते हैं। इसके लिए देश-विदेश की सबसे सुंदर जगहों को चुना जाता है। वैसे, तमाम हसीन जगहों के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग स्टार्स के घर पर भी हुई है। कौन-सी हैं वह फिल्में।

1.’वीर जारा’

प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की फिल्म ‘वीर जारा‘। यह शाहरुख खान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के कुछ सीन सैफ अली खान की पैतृक संपत्ति पटौदी पैलेस में भी शूट किए गए थे।

2.’बजरंगी भाईजान’

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग सलमान खान के फार्महाउस पर हुई थी। यह सलमान खान के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में एक है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग कश्मीर और पाकिस्तान के हिस्से में की गई थी। लेकिन, कुछ सीन सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस पर भी शूट हुए थे।

3.’फैन’

बॉलीवुड के किंग अभिनेता शाहरुख खान की यह फिल्म एक अलग विषय पर बनी। बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म खास असर नहीं कर पाई, लेकिन इसके वीएफक्स को काफी सराहा गया था। इस फिल्म में शाहरुख ने स्टार और फैन का रोल खुद ही किया था। दिलचल्प बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख के घर के अंदर और कुछ दृश्यों के लिए बाहर भी हुई थी।

4.’संजू’

रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर की  वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ की शूटिंग संजय दत्त के घर पर हुई थी। बता दें कि यह संजय दत्त की बायोपिक है और इसने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया था। रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त के लुक में नजर आए थे, जिसकी सभी ने खूब सराहना की थी। इस फिल्म में संजय दत्त के मुंबई में स्थित इम्पीरियल हाइट फ्लैट को फिल्म के कुछ दृश्यों के लिए इस्तेमाल में लाया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *