शाहरुख खान और रणवीर सिंह सहित वरुण धवन ने कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग पर धमाकेदार डांस कर बांध दिया समां , देखे Photos Inside

बॉलीवुड फिल्म स्टार शाहरुख खान बीती रात नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। जहां फिल्म स्टार ने अपनी हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के गाने पर धमाकेदार डांस कर समां बांध दिया।

आपको बता दे की दिलचस्प बात ये रही कि इस वक्त वो स्टेज पर अकेले नहीं थे। इस धमाकेदार डांस में किंग खान का साथ दिया बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और रणवीर सिंह ने… जो अपनी जबरदस्त एनर्जी से किंग खान के कदमों को मैच करते दिखे।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ रणवीर सिंह और वरुण धवन को झूमता देख फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भले ही रणवीर सिंह की एनर्जी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा मानी जाती हो मगर इस वक्त वो किंग खान की एनर्जी को मैच नहीं कर पा रहे हैं। किंग खान की सबसे ज्यादा एनर्जी है।

https://www.indiaforums.com/

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा है।इस वीडियो में एक साथ तीनों सितारों को पठान के गाने पर झूमता देख फैंस भी दिवाने हो गए। तो वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बॉलीवुड का एक ही राजा है और वो है किंग खान

shahrukh khan jhoome jo pathaan dance varun and ranveer on nita mukesh ambani culture event
https://www.amarujala.com/

बीती रात सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी फैमिली गौरी खान और बच्चों सुहाना और आर्यन खान संग इस इवेंट में हिस्सा लिया था। जहां किंग खान का परिवार इस ग्लैमरस नाइट में सारी लाइमलाइट चुराता दिखा।

फिल्म अंदाज अपना अपना के रीलोडेड वर्जन की तैयारी, रणवीर सिंह-वरुण धवन को लेने पर बोले आमिर खान
https://www.hindirush.com/

बता दे की इस मौके पर सुहाना खान ने बेहद प्यारी ट्रांसपेरेंट गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। जबकि, आर्यन खान ब्लैक कलर के सूट-पैंट में खूब जंचे थे। इधर, किंग खान ने ब्लैक शेरवानी के साथ पटियाला सलवार में एंट्री कर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *