13 मई को परिणीति चोपड़ा करने वाली है अपने बॉयफ्रेंड सांसद राघव चड्ढा से सगाई , शुरू हो चुकी है सगाई के जोरों से तैयारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने बॉयफ्रेंड और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा संग 13 मई को सगाई करने वाली है, सगाई दिल्ली में होगी। अब परिणीति के दिल्ली वाले घर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सगाई की तैयारियां जोरो शोरो पर शुरु हो गई हैं। फैंस सामने आए वीडियो को देख काफी खुश हैं।

parineeti chopra raghav chadha Engagement update couple to get engaged on may 13 in delhi | आखिरकार हो गया खुलासा, इस दिन यहां होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई | Patrika News

आपको बता दे की बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक गलियारों और फैंस के बीच लंबे समय से परिणीति और राघव के अफेयर की चर्चा है, परंतु परिणीति या फिर राघव दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर खुलकर मुहर नहीं लगाई है ना ही कभी रिश्ते को लेकर बयान दिया।

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: राघव चड्ढा और परिणीति चौपड़ा में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा?

पर कई दफा दोनों को साथ देखा गया है, जिससे हिंट मिलता रहा कि दोनों के बीच जरूर कुछ है, कभी दोनों एक साथ डिनर डेट के लिए दिखे तो कभी एयरपोर्ट पर नजर आए तो कभी एक साथ आईपीएल मैच का आनंद उठाते दिखे। इससे यह साफ हो गया था कि परिणीति राघव को डेट कर रही हैं।

raghav chadha and parineeti chopra going to get married on 13th may know whole details - Raghav- Parineeti की सगाई में शामिल होंगे 150 मेहमान, इस जगह होगी इंगेजमेंट सेरेमनी

बता दे की अब बीते कुछ दिनों से दोनों की सगाई की खबरें तेज हैं, बताया जा रहा है कि शनिवार के दिन दोनों की इंगेजमेंट है। अब एक वीडियो सामने आया है, जो भी उनकी सगाई की ओर इशारा कर रहा है, वीडियो में उनका घर बाहर से सजा हुआ नजर आ रहा है, देखा जा सकता है कि घर की बालकनी में लाइट की लड़ियां लगी हैं।

Parineeti Chopra age height parents husband children biography – celebinto

रिपोर्ट्स की मानें तो राघव और परीणीति ने अपनी सागई के लिए वेन्यू के तौर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस के कपूरथाला हाउस को चुना है। पहले कहा जा रहा था कि इस फंक्शन में लगभग 150 मेहमानों की शिरकत होगी, हालांकि बाद में जानकारी आई कि कार्यक्रम प्राइवेट होगा जिसमें परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

ईडी की चार्जशीट में नाम आने की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा संग दिखा राघव चड्ढा का कूल अंदाज, सगाई से पहले एक साथ आईपीएल का मजा लेने पहुंचे लव ...

बता दे की परिणीति और राघव की सगाई के फंक्शन की शुरुआत अरदास से होगी और फिर दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे और अपने नए सफर की ओर एक कदम आगे बढ़ाएंगे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *