13 मई को परिणीति चोपड़ा करने वाली है अपने बॉयफ्रेंड सांसद राघव चड्ढा से सगाई , शुरू हो चुकी है सगाई के जोरों से तैयारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने बॉयफ्रेंड और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा संग 13 मई को सगाई करने वाली है, सगाई दिल्ली में होगी। अब परिणीति के दिल्ली वाले घर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सगाई की तैयारियां जोरो शोरो पर शुरु हो गई हैं। फैंस सामने आए वीडियो को देख काफी खुश हैं।
आपको बता दे की बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक गलियारों और फैंस के बीच लंबे समय से परिणीति और राघव के अफेयर की चर्चा है, परंतु परिणीति या फिर राघव दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर खुलकर मुहर नहीं लगाई है ना ही कभी रिश्ते को लेकर बयान दिया।
पर कई दफा दोनों को साथ देखा गया है, जिससे हिंट मिलता रहा कि दोनों के बीच जरूर कुछ है, कभी दोनों एक साथ डिनर डेट के लिए दिखे तो कभी एयरपोर्ट पर नजर आए तो कभी एक साथ आईपीएल मैच का आनंद उठाते दिखे। इससे यह साफ हो गया था कि परिणीति राघव को डेट कर रही हैं।
बता दे की अब बीते कुछ दिनों से दोनों की सगाई की खबरें तेज हैं, बताया जा रहा है कि शनिवार के दिन दोनों की इंगेजमेंट है। अब एक वीडियो सामने आया है, जो भी उनकी सगाई की ओर इशारा कर रहा है, वीडियो में उनका घर बाहर से सजा हुआ नजर आ रहा है, देखा जा सकता है कि घर की बालकनी में लाइट की लड़ियां लगी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो राघव और परीणीति ने अपनी सागई के लिए वेन्यू के तौर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस के कपूरथाला हाउस को चुना है। पहले कहा जा रहा था कि इस फंक्शन में लगभग 150 मेहमानों की शिरकत होगी, हालांकि बाद में जानकारी आई कि कार्यक्रम प्राइवेट होगा जिसमें परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
बता दे की परिणीति और राघव की सगाई के फंक्शन की शुरुआत अरदास से होगी और फिर दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे और अपने नए सफर की ओर एक कदम आगे बढ़ाएंगे।