बॉलीवुड के इन भाई-बहन की जोड़ी है सबसे हटकर , जाने क्यों है इसकी जानकारी
दुनिया में रिश्तो की बात की जाये तो सबसे पहले माँ और उसके बच्चो का रिश्ता सबसे अनोखा माना जाता है । लेकिन इस रिश्ते से भी हटकर सबसे प्यारा और नोकझोक वाला रिश्ता भाई-बहन का रिश्ता बेहद ही खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। ये ऐसा रिश्ता है जहा प्यार भी है , तो खट्टी मीठी नोक जोक के साथ मस्ती मजाक भी बना रहता हैं। इस रिश्ते को एक साधरण सा धागा इतना मजबूत बना देता है , ोकि फिर भाई अपनी बहिन की रक्षा करने का वादा करता है, और ये रक्षाबंधन का त्योहार कहलाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। ये त्योहार सभी के लिए खास होता है और इसे पूरे भारत वर्ष में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है।
बॉलीवुड में भी कई ऐसे भाई-बहन की जोड़ी है जो इस रिश्ते को अलग पहचान देती है , लेकिन कुछ के बारे में लोग जानते तक नही। आज हम उन भाई-बहन की जोड़ी के बारे में बात करते हैं , जीनोने अपनी अलग पहचान बनाई है । तो चलिए –
प्रियंका चोपड़ा-सिद्धार्थ कपूर
दोस्तों आज प्रियंका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड दुनिया की स्टार बन चुकिं हैं लेकिन उनके भाई सिद्धार्थ कपूर नॉन ग्लैमरस लाइफ जीना पसंद करते हैं। प्रियंका अपने भाई के बेहद करीब हैं। कभी-कभी सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
रणबीर कपूर-रिद्धिमा साहनी
एक्टर रणबीर कपूर के पूरे परिवार का फिल्मों से गहरा नाता है, इसके बवजूद उनकी बहन रिद्धिमा इस लाइमलाइट से दूर हैं। रिद्धिमा साहनी एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं। उनकी एक बेहद प्यारी सी बेटी भी है। और रणवीर अपनी बहिन के बहुत ही करीब है ।
शाहरुख खान- शहनाज
बॉलीवुड के बादशाह का पूरा परिवार लाइमलाइट में रहता है लेकिन फिर भी इस चकाचौंध से दूर हैं , उनकी बहन शहनाज।एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा भी था, “शहनाज बेहद शांत स्वभाव की हैं। वो जैसी भी हैं मुझे बेहद पसंद हैं।” बताया जाता है की शाहरुख की बहन सालों तक डिप्रेशन में रहीं और इसकी वजह उनके पिता की मौत थी। फिर भी ये जानीमानी जोड़ी मानी जाती है बॉलिवुड की ।
अक्षय कुमार-अल्का भाटिया
अक्षय कुमार की बहन अल्का भी मीडीया से काफी दूर हैं। अल्का ने 15 साल बड़े बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की है और वह एक हाउसवाइफ हैं, लेकिन उन्होंने 2014 में आई फिल्म ‘फुगली’ को प्रोड्यूस किया था।
अनुष्का शर्मा-करनेश शर्मा
अनुष्का शर्मा के भाई करनेश को भी लोग बहुत कम जानते हैं। करनेश अनुष्का के प्रोडक्शन ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के को-फाउंडर हैं इसके साथ हीं वह अनुष्का के साथ मिलकर फिल्मों पर काम करते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन-आदित्य राय
ऐश्वर्या राय के परिवार पर भी मीडिया के कैमरे रहते हैं। फिर भी उनके भाई के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आपको बता दें ऐश्वर्या का भाई मर्चेंट नेवी में इंजीनियर रह चुके हैं जिसका नाम आदित्य है। इसके अलावा आदित्य बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुकें हैं । उन्होंने फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ प्रोड्यूस की थी, जिसमें लीड एक्ट्रेस की खुद ऐश्वर्या थीं।